बच्चों को खेल-खेल में वर्णमाला, गिनती और शब्द अक्षर का होगा ज्ञान

बालोद। प्राथमिक शाला बिरेतरा में अंगना में शिक्षा के तहत माता उन्मुखीकरण हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संकुल प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल एसएल मंडावी थे। विशेष अतिथि प्रधान पाठक जी एस ठाकुर, विशिष्ट अतिथि ललिता बाई साहू शाला प्रबंधन समिति उपाध्यक्ष एवं समस्त स्टाफ गण रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक टीएल भुआर्य, कार्यक्रम मार्गदर्शन लक्ष्मी कलिहारी, मंजू लता साहू ममता चौधरी एवं सहयोगी पीके यादव एवं समस्त माताओं की सहभागिता रही। माता उन्मुखीकरण के तहत अंगना में शिक्षा माताओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बच्चों को बुनियादी शिक्षा हासिल करने के लिए अपने आसपास के वातावरण एवं घर में बच्चों को सामान्य दक्षता को कैसे हासिल कराएं और घर के वस्तुएं सब्जियां और अन्य सामग्री बच्चों को वर्ण ज्ञान अक्षर शब्द अंक ज्ञान कहानी चित्र रंग अपने आसपास के वातावरण को हम बच्चों को कैसे परिचित करा सकते हैं, बच्चों को हम गतिविधियों के माध्यम से सामान्य बुनियादी दक्षता कैसे हासिल कर सकते हैं, उनके बारे में लक्ष्मी कलिहारी ने विस्तार से बताया।

बच्चों को खेल खेल में कैसे हम वर्णमाला गिनती और शब्द अक्षर बनाना सिखा सकते हैं, राष्ट्रीय शिक्षा नीति और कौशलों के बारे में माताओं को गतिविधि करा कर बताया गया। बच्चों को गड़बो नवा भविष्य बच्चों को व्यवसाय के बारे में अपने घर के आस-पास देख कर हम बच्चों को बहुत सारे व्यवसाय के बारे में बता सकते हैं, सिखा सकते हैं। सभी माताओं को गड़बो नवा भविष्य के तहत व्यवसाय की जानकारी बताई गई और माताओं को अपने बच्चों को व्यवसाय की जानकारी देने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में सभी माताओं सहभागिता पूर्ण रूप से रही।

You cannot copy content of this page