आदिम जाति कल्याण विभाग कर्मचारी संघ गठन हेतु बैठक, अपने अधिकारों को लेकर उठाएंगे आवाज

बालोद। गुरूवार को आदिम जाति कल्याण विभाग कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़(पंजीयन क्रमांक-30183) के बैनर तले संभागीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में आदिवासी विकास शाखा बालोद के अन्तर्गत कार्यरत कर्मचारियों की बैठक गंगा मैय्या प्रागंण झलमला में हुई। जिसमें संघ निर्माण हेतु कर्मचारियों द्वारा हामी भरी गयी और आगामी बैठक में संघ का गठन एवं पदाधिकारियों का चुनाव संबंधी तथा आकस्मिकता निधि कर्मचारियों के वेतन निर्धारण एवं अभी तक कर्मचारियों को जो उचित लाभ (सन् 2017 से) मिलना था वो अभी तक नही मिल पाया है इन विषयों पर विशेष चर्चा किया गया। बैठक मे संघ के दुर्ग संभाग के अध्यक्ष विकास देशमुख और चितरंजन साहू, दिलीप टंडन, मोरजध्वज ठाकुर, ललित सिन्हा, भोजेन्द्र साहू, नंदकिशोर साहू, विरेन्द्र कश्यप, हरि सहारे एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page