पी.ए.टी. एवं पी.व्ही.पी.टी प्रवेश परीक्षा 26 सितंबर को
बालोद– छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 26 सितंबर 2021 को पी.ए.टी. एवं पी.व्ही.पी.टी. 2021 प्रवेश परीक्षा प्रातः 09 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक परीक्षा आयोजित की जा रही है। संयुक्त कलेक्टर ने बताया कि जिले में पी.ए.टी एवं पी.व्ही.पी.टी. 2021 प्रवेश परीक्षा में कुल 04 परीक्षा केन्द्रों में 707 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र व पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि पहचान पत्र के रूप में वोटर आई.डी., ड्रायविंग लायसेंस, आधारकार्ड, पेन कार्ड आदि मान्य है। उन्होंने बताया कि कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए बिना मास्क लगाए प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा के आधा घंटे पूर्व से प्रवेश प्रारंभ होगा। परीक्षा केन्द्रों में प्रातः 09.15 बजे के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।