November 21, 2024

BreakingNews – अब मंगलवार को भी खुली रहेगी शहर में दुकाने, बालोद सहित अन्य शहरी क्षेत्रों में दी गई इन शर्तों पर छूट

बालोद। बालोद जिले के नगरीय निकाय क्षेत्र के व्यापारियों के लिए खुशखबरी है। क्योंकि शासन प्रशासन ने अब तक त्यौहारी सीजन को देखते हुए उन्हें मंगलवार को भी दुकान खोलने की अनुमति दे दी है। हालांकि इस संदर्भ में अलग से आदेश जारी नहीं हुआ है। लेकिन व्यापारियों द्वारा मांग किए जाने के बाद प्रशासन ने दुकान खोलने की सहमति दे दी है। चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा बालोद कलेक्टर दफ्तर पहुंच कर अपर कलेक्टर के समक्ष मांग रखी गई थी जिस पर सहमति बनी है लेकिन सिर्फ देवउठनी तक के लिए छूट दी गई है। वहीं दुकानदारों को कहा गया है कि वे नियमों का पालन करते हुए दुकान खोलेंगे। अगर लापरवाही की गई तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है। बता दें कि विगत दिनों दुकानों के खोलने की समय सीमा समाप्त किया गया था लेकिन मंगलवार को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ था। अब फैसला हो चुका है। आदेश जारी नहीं किया गया है।

अपर कलेक्टर एके वाजपेई ने बताया कि चेंबर ऑफ कॉमर्स के व्यापारी चर्चा करने के लिए आए थे। उनके साथ बैठक लेकर इस संबंध में सहमति दे दी गई है। अलग से आदेश जारी नहीं किया गया। यह छूट सिर्फ देव उठनी तक के लिए लागू किया गया है। सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य सुरक्षा के मापदंडों का पालन करने पर ही यह छूट दी गई है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों जिला प्रशासन द्वारा दुकानों के खुलने के समय प्रतिबंध को हटाया गया था। जिसके बाद लगातार व्यापारियों द्वारा यह मांग की जा रही थी कि मंगलवार को भी सीजन के कारण पूरे समय दुकान खोलने की छूट दी जाए। इस मांग पर प्रशासन ने मुहर लगा दी और अब मंगलवार को भी पहले की तरह दुकानें खोली जा सकेगी। बालोद सहित दल्ली राजहरा में भी मंगलवार को दुकानें खुलेगी। वहीं जिला प्रशासन ने अन्य शहरी क्षेत्रों को लेकर भी छूट दे दी है। लेकिन छूट देव उठनी तक के लिए दी गई है। इसके बाद पूर्ववत नियम लागू हो जाएंगे।

You cannot copy content of this page