पेट्रोल पंप के मैनेजर से 36 हजार की ठगी, पेमेंट दिलाने के नाम पर गली में छोड़कर भागा, कैमरे के फुटेज में कैद हुआ धोखेबाज, गुंडरदेही पुलिस 420 का केस दर्ज कर तलाश में जुटी
बालोद/ गुंडरदेही। गुंडरदेही के एक पेट्रोल पंप के मैनेजर से ₹36000 की धोखाधड़ी हो गई है। एक अज्ञात व्यक्ति उसे तेल का पेमेंट नगदी करने व पेटीएम के माध्यम से पैसे डाल देने की बातों में उलझा कर ठगी किया है। इधर गुंडरदेही पुलिस प्रार्थी मैनेजर अरविंद गिरी की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 का केस दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। पेट्रोल पंप में लगे कैमरे में आरोपी का चेहरा कैद हुआ है। लेकिन चेहरा स्पष्ट ना हो पाने के चलते पुलिस को भी परेशानी हो रही है। टीआई रोहित मालेकर ने बताया कि केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है। अन्य जगह जहां पर आरोपी, प्रार्थी को बेवकूफ बनाने के लिए ले गया था, उन जगहों के कैमरे के फुटेज से भी तलाश की जा रही है। जहां से आरोपी फरार हुआ वहां कैमरा नहीं लगा हुआ है।
इस तरह से मैनेजर के साथ हुई घटना, थाने आकर बताई आपबीती
मैनेजर के मुताबिक घटना दोपहर 12 बजे के आसपास है। ठगी करने वाले आरोपी स्कूटी में आए। उसी वक्त वह पेट्रोल पंप काउंटर में पैसा रख हिसाब किताब कर रहे थे। तभी वह स्कूटी सवार आरोपी ने मैनेजर को कहा मेरा ट्रक में तेल आ रहा है। मुझे पेमेंट करना है। मैं आपको पेटीएम कर देता हूं। मुझे नगदी रकम की जरूरत है। झांसे में आकर पेट्रोल पंप के मैनेजर अरविंद गिरी ने उन्हें 36 हजार नगदी राशि दे दिए। फिर पेमेंट दिलाने के नाम से वह उन्हें स्कूटी बैठाकर गुंडरदेही मार्केट ले आया। जहां पर उन्हें टालमटोल करते हुए बस स्टैंड के वाटर एटीएम के पास खड़ा होकर किसी अन्य आदमी से बात कर प्रार्थी को बहला फुसलाता रहा कि आपको पैसा यही दे देता हूं। फिर वहां पर काम नहीं बना करके बैंक ऑफ इंडिया ले आया। वहां पास भी किसी अन्य आदमी से बात किया और कहा कि पैसा लेकर आओ, वहां पर भी बात नहीं बना तब तीसरे जगह में गुंडरदेही के एक इलेक्ट्रिकल्स के दुकान पहुंच कर कहने लगा कि यहां पैसा मिल जाएगा। आप चलिए तब प्रार्थी व आरोपी दोनों एक साथ दुकान के सामने खड़े होकर दुकान मालिक से बात करने की कोशिश कर रहे थे। पर दुकान के संचालक ही दुकान में नहीं थे। जबकि दुकान मालिक से कोई बात नहीं हो रहा था। तब मैनेजर को आभास हुआ कि उसे बेवकूफ बनाया जा रहा है फिर आरोपी उन्हें इलेक्ट्रिक दुकान के बाजू कन्हैया बिहार कॉलोनी की एक गली में ले जाकर प्रार्थी को कहा इसी घर में पैसा मिल जाएगा। फिर आरोपी उन्हें गली में छोड़कर भाग गया।