आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में व्याख्याता पद के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार सूचना जारी
बालोद– उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति जिला बालोद द्वारा संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बालोद, अर्जुन्दा, गुरूर, डौण्डी और डौण्डीलोहारा में संविदा नियुक्ति हेतु दावा आपत्ति उपरान्त व्याख्याता पद हेतु प्रकाशित वरीयता सूची के आधार पर 01 अनुपात 30 के अनुपात में व्याख्याता पद के अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी एवं उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव ने बताया कि साक्षात्कार हेतु चयनित अभ्यर्थियों की सूची, साक्षात्कार स्थल, तिथि एवं समय की जानकारी जिले की वेबसाईट बालोद डॉट जीओवी डॉट इन में अपलोड की गई है तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बालोद के सूचना पटल पर अवलोकन हेतु चस्पा किया गया है।