दिनदहाड़े खुले दरवाजे में घुसकर एक लाख का जेवर चोरी दल्ली की घटना
दल्लीराजहरा – देवकरण सेन पिता स्व. मनराखन सेन उम्र 46 वर्ष पता वार्ड क्र. 18 गुलाब एजेंसी के पास पुराना बाजार दल्लीराजहरा थाना राजहरा जिला बालोद के घर से एक लाख के जेवर चोरी हो गये. पुलिस जांच में जुटी है. देवकरण ने बताया दिनांक 17-9-21 को सुबह लगभग 8 बजे मैं अपने किराना दुकान का समान लेने बाजार चला गया था. घर पर मेरा किराना दुकान एवं निवास स्थान लगा हुआ है. घर मे मेरी पत्नि उपर कमरा पर घरेलु कार्य कर रही थी दुकान व निचे का कमरा खुला हुआ था. इस दौरान लगभग 8 से 10 बजे के बीच दिन मे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर के कमरे मे रखे टिन के चादर में अलमारी के लाकर मे रखे सोने का हार 12.500 ग्राम कीमती 63,350 रूपया एवं आयरींग सोने का 7.480 ग्राम कीमती 35600 रूपये तथा नगदी 7000/ लगभग कुल 105950 रूपए को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया.