90.74 करोड़ रूपए से आदमाबाद-घोटिया-डौण्डी मार्ग तो 30.27 करोड़ से गुरूर-पड़कीभाट-सनौद मार्ग का होगा निर्माण, ऐसी कई सड़को की बदलेगी तस्वीर शिलान्यास करेंगे आज सीएम

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 19 सितम्बर को वर्चुअल माध्यम से लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत विकास कार्यो का करेंगे शिलान्यास
बालोद-
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 19 सितम्बर को वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से बालोद जिले के लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 195.72 करोड़ रूपए की लागत के 15 विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री बघेल राजधानी रायपुर से वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से 19 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत बालोद जिले के विभिन्न विकास कार्यों का वर्चुअल शिलान्यास करेंगें। जिसमें 90.74 करोड़ रूपए लागत के आदमाबाद-घोटिया-डौण्डी लम्बाई 41 किलोमीटर का निर्माण कार्य, 30.27 करोड़ रूपए लागत के गुरूर-पड़कीभाट-सनौद लम्बाई 16.80 किलोमीटर का निर्माण कार्य, 13.93 करोड़ रूपए लागत के कंवर-गंगोरीपार-बासीन-भोथली मार्ग लम्बाई 8.40 किलोमीटर पुल पुलिया सहित, 04.02 करोड़ रूपए लागत के संजारी से धुमादाह मार्ग लम्बाई 02 किलोमीटर मजबूतीकरण डामरीकरण कार्य पुल-पुलिया सहित, 05.45 करोड़ रूपए लागत के भैंसबोड़ से बकलीटोला लम्बाई 3.80 किलोमीटर में मजबूतीकरण एवं पुल-पुलिया सहित निर्माण कार्य, 02.50 करोड़ रूपए लागत के संजारी-बेंदरचुवा मार्ग लम्बाई 03 किलोमीटर पुल-पुलिया सहित निर्माण कार्य, 09.33 करोड़ रूपए लागत के आमाबाहरा-सिंघोला मार्ग लम्बाई 07.80 किलोमीटर का निर्माण कार्य पुल पुलिया सहित, 05.92 करोड़ रूपए लागत के अहिबरन नवागंाव-घीना मार्ग लम्बाई 05.20 किलोमीटर पुल पुलिया सहित निर्माण, 04.64 करोड़ रूपए लागत के कचांदुर से भरदा मार्ग लम्बाई 03.10 किलोमीटर का उन्नयन कार्य, 06.47 करोड़ रूपए लागत के फरदफोड़-भडेरा-हथौद मार्ग लम्बाई 06.15 किलोमीटर का मजबूतीकरण एवं डामरीकरण कार्य, 03.41 करोड़ रूपए लागत के गुण्डरदेही धमतरी मार्ग में 11 किलोमीटर उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य, 05.99 करोड़ रूपए लागत के राजनांदगॉव-अर्जुन्दा-गुण्डरदेही मार्ग में 09.40 किलोमीटर उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य, 05.39 करोड़ रूपए लागत के सिकोसा से अर्जुन्दा मार्ग में 11.75 किलोमीटर उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य, 06.52 करोड़ रूपए लागत के बालोद-गुण्डरदेही-दुर्ग मार्ग में 12 किलोमीटर का नवीनीकरण कार्य और 01.14 करोड़ रूपए लागत के स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल गुरूर का रेनोवेशन कार्य शामिल है। कलेक्टर ने बताया कि जिला मुख्यालय में उक्त वर्चुअल कार्यक्रम वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित होगा।

You cannot copy content of this page