मां की स्मृति में इस शिक्षिका बेटी ने बच्चों को दिया प्रोत्साहन, जानिए क्या कदम उठाई इस बार एनुका ने

फ़ाइल फ़ोटो- एनुका अपनी मां के साथ

बालोद/ डौंडीलोहारा। सुश्री एनुका शार्वा (व्याख्याता) शासकीय कन्या उच्च. माध्यमिक विद्यालय डौंडीलोहारा द्वारा अपनी मां स्व. श्रीमति हेम शार्वा की स्मृति में नगर की संस्थान सरस्वती शिशु मंदिर में बच्चों के लिए 2 नग सीलिंग फैन दान किया गया। साथ ही यह भी घोषणा की गई की डौंडी लोहारा नगर क्षेत्र के शासकीय तथा निजी विद्यालयों को मिलाकर जो एक एक विद्यार्थी कक्षा दसवीं और बारहवीं में प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे, उन्हें 1001/_ रुपए की राशि प्रदान की जाएगी | यह राशि सत्र 2021-22 में स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को दिया जाएगा। सुश्री शार्वा समाज में नित कार्य करती रहती हैं, अपनी मां की स्मृति को जीवंत रखने के लिए उन्होंने यह पहल किया है। सुश्री शार्वा, सियाराम शार्वा की सुपुत्री है। जिन्होंने लगभग 40 बरस तक शिक्षा क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। सेवानिवृत्त पश्चात भी पेंशन कार्य कर अभी भी सेवा प्रदान कर रहे हैं।

You cannot copy content of this page