एक फैसला ऐसा भी- इस शख्स ने अपने जन्मदिन पर की नेत्र दान की घोषणा
बालोद। जन्मदिन को रचनात्मक रूप से मनाते हुए ग्राम खमतराई के साहू समाज अध्यक्ष , गौ सेवक (पशु धन विभाग )छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी नरतू राम साहू ने अपने जन्मदिन पर 36वा नेत्र दान पखवाड़ा के अंतर्गत डौण्डी लोहारा बीएमओ वीके चौरका को घोषणा पत्र प्रेषित किया। नरतू राम साहू ने कहा
चिता में जाएगी राख बन जायेगी, कब्र में जाएगी खाक बन जायेगी अपने नेत्रों का कर दो दान, किन्ही दो की जिंदगी रोशन हो जायेगी,,,,,इस वाक्य को चरितार्थ करते जीते जीते रक्त दान जाते जाते नेत्र दान करने की लिए समाज को संदेश दिया ।
उन्होंने अपने पुत्र कृष्णकांत साहू और नीरज कुमार के साथ बीएमओ डौण्डी लोहारा को घोषणा पत्र प्रदान किया ।इस समय सुपर वाइजर लोटन सिंह साहू उप स्वास्थाय केंद्र प्रभारी पिंनकापार वाय के यादव , उमाभारती साहू एवं लोहारा के स्टाफ मौजूद थे और साथ सभी ने जन्मदिन की शुभ कामनाएं भी दी।