ऑडियो पर उबाल, वीडियो पर साहू समाज को माफी कबूल नही, अपशब्द कहने वालों को जेल में डालो वरना आगे और उग्र आंदोलन, पढ़िए किस तरह हुआ गुंडरदेही में जूता मार-कालिख पोत प्रदर्शन

बालोद/ गुंडरदेही। विगत दिनों एक तथाकथित ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमें आरोप है कि गुंडरदेही के भाजपा नेता तत्कालीन भाजपा महामंत्री प्रमोद जैन द्वारा अपने एक रिश्तेदार भांजे राजू अग्रवाल के साथ बातचीत के दौरान साहू समाज के लोगों व समाज को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई है। तो साथ ही भाजपा संगठन से जुड़े हुए कई पदाधिकारियों के बारे में भी अपशब्द कहे गए हैं। इस वायरल ऑडियो पर अब बवाल आना शुरू हो चुका है और ऑडियो से आंदोलन तक का सिलसिला चल पड़ा है। गुंडरदेही तहसील साहू समाज के द्वारा इस मामले में साहू समाज के अपमान का बदला लेने के लिए बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया गया। जिसमें जूता मार कालिख पोत प्रदर्शन हुआ।

भाजपा के पूर्व अध्यक्ष लेखराम साहू सहित अन्य भाजपाई भी इस विरोध में शामिल हुए

साहू समाज के इस प्रदर्शन में भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी से जुड़े हुए सामाजिक पदाधिकारी भी एक साथ आ गए और जमकर नारेबाजी करने लगे।दिनभर गुंडरदेही में माहौल गरमाया रहा।

पुलिस भी अलर्ट रही। पुतला बनाकर उस पर कालिख पोत कर जूते का हार पहनाकर शहर घुमाया गया। जमकर नारेबाजी की गई। जिन पर आरोप लगे हैं वे वहीं के रहने वाले हैं इसलिए यह प्रदर्शन भी उसी इलाके में हुआ। तो इस प्रदर्शन के साथ-साथ साहू समाज ने राजू अग्रवाल और प्रमोद जैन की गिरफ्तारी की मांग की है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर और उग्र आंदोलन किया जाएगा। तो साथ ही भाजपा से भी इस संबंध में आगे और कार्रवाई की मांग की जा रही है।

यह भी आरोप लग रहे हैं प्रमोद जैन ने अपने पद से इस्तीफा देकर इस मामले से बचने का प्रयास किया है। तो वही उनके द्वारा एक वीडियो भी जारी किया गया है। जिसमें वे साहू समाज से माफी मांगते दिख रहे हैं। पर इस वीडियो को साहू समाज स्वीकार नहीं कर रहा है।ना हीं जो वीडियो सामने आया है उसमें वे माफी नामा के लहजे से बात करते दिख रहे हैं। लिहाजा साहू समाज का गुस्सा फूट पड़ा है और यह तब शांत होगा जब उनका अपमान करने वालों की गिरफ्तारी होगी। अब देखने वाली बात होगी कि मामला कहां तक पहुंचता है। वायरल ऑडियो में राजनीतिक और सामाजिक दोनों रंग चढ़ चुका है। मामला हाई लेवल तक जाने की भी आशंका है।

You cannot copy content of this page