EXCLUSIVE- शाम 7:30 बजे के बाद शुरू होगा बालोद में राज दशहरा का आयोजन, डेली बालोद न्यूज़ के फेसबुक पेज पर देख सकेंगे लाइव, देखिए अब तक की क्या है तैयारी
बालोद। बालोद के सरदार पटेल मैदान में कुछ घंटों बाद राज दशहरा उत्सव का आयोजन शुरू होगा। कोरोना के चलते एक बार फिर 50 लोगों की ही एंट्री रहेगी। पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ आयोजन की तैयारी हो गई है। आयोजन स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। आने वाले लोगों का तापमान भी जांच जा रहा है।
बिना जांच किए बगैर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। पुलिस प्रशासन व नगर पालिका टीम मुस्तैद है । आप इस पूरे आयोजन को “डेली बालोद न्यूज़” फेसबुक पर भी लाइव देख सकेंगे। आयोजन शुरू होने के बाद आप आपको फेसबुक पर ‘डेली बालोद न्यूज़‘ सर्च करके हमसे जुड़ना होगा। आयोजन के बाद इसका लिंक भी आपको वाट्सएप व अन्य जरिये शेयर की जाएगी।
राज दशहरा उत्सव समिति अध्यक्ष व नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने बताया कि आयोजन शाम 7:25 बजे से शुरू होगा। कुछ घंटों के भीतर की आयोजन संपन्न होगा। रामलीला की औपचारिक प्रस्तुति होगी तो वहीं इस बार शासन के निर्देश के मुताबिक 10 फीट का रावण तैयार किया गया है। जिसका दहन होगा।