कुसुमकसा में कृष्ण जन्माष्टमी पर यादव समाज भवन के लिए हुआ भूमि पूजन, जनपद सदस्य संजय ने कहा हम समाज के साथ हमेशा खड़े हैं

दल्लीराजहरा। ग्राम पंचायत कुसुमकसा में कृष्ण जनमाष्टमी के पावन अवसर पर यादव समाज के भवन के लिये भूमिपूजन जनपद सदस्य संजय बैस सरपंच शिवराम सिन्द्रामे उप सरपंच दीपक यादव ने किया। सर्वप्रथम कृष्ण जी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। यादव समाज के प्रतिभावान छात्र छात्रों का सम्मान किया गया। बच्चो की मनमोहक प्रस्तुति रही। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जनपद सदस्य संजय बैस ने कहा कि सर्व प्रथम आप सभी भगवान कृष्ण जी जयंती की हादिक बधाई सम्प्रेषित करता हूँ।कुसुमकसा के हर धार्मिक आयोजन में यादव समाज की अग्रणी भूमिका रहती है और यादव समाज से गाँव हमेशा गौरवान्वित रहता है और मुझे खुशी है कि यादव समाज भवन का भूमिपजन करने का सौभाग्य हमें प्राप्त हो रहा। समाज के साथ हम हमेशा खड़े रहेंगे। कार्यक्रम को सरपंच शिवराम सिन्द्रामे ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में नकुल यादव सुरेश यादव रवि यादव महेश यादव गनेशिया यादव रजऊ यादव पूरे यादव समाज के लोग एकत्रित थे। कार्यक्रम के अंत मे सभी अतिथियों को शाल और श्री फल से सम्मानित किया गया।

You cannot copy content of this page