विधायक कुंवर निषाद समस्याओं से हो रहे रूबरू, तुंहर विधायक-तुंहर द्वार कार्यक्रम का जनता उठा रही लाभ
बालोद/ गुंडरदेही। तुंहर विधायक-तुंहर द्वार कार्यक्रम के तहत संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही के लोकप्रिय विधायक कुंवरसिंह निषाद मंगलवार को गुंडरदेही ब्लाक के ग्राम जुनवानी,बिरेतरा,भाठागांव(बी),दनिया,सरेखा,पायला एवं चाराचार में जनसंपर्क कर ग्रामीणों की समस्याओं को संबधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों से त्वरित निराकरण कर गांव के मूलभूत आवश्यकताओं को अतिशीघ्र पूर्ण करने हेतु आश्वस्त किया!विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया।
उक्त दौरा में जिला पंचायत बालोद की अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा,ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही के अध्यक्ष श्री भोजराज साहू,जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुचित्रा साहू,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ नारायण साहू,ब्लाक उपाध्यक्ष नरेंद्र तिवारी,सरपंच संघ अध्यक्ष डोमन देशमुख,जोन अध्यक्ष अनिल कटहरे, विधानसभा युकां अध्यक्ष लोगन सार्वा,रिजवान तिगाला,प्रीतम ठाकुर,गोपी साहू,सरपंचगण आरोप चंद्राकर, योगेश देशमुख,श्रीमती संध्या दोषण साहू,श्रीमती नीतू साहू,गीतेश्वर मंडावी,बूथ अध्यक्ष खोमलाल साहू,तिलोचन रजक,प्रकाश सेन,गिरीश देशमुख,उमेश चंद्रवंशी, नीरज तिवारी,विशेश्वर पटेल,,मनोहर बारले सहित ग्रामवासी एवं पंचायत विभाग,राजस्व, शिक्षा, विद्युत,कृषि,महिला एवं बाल विकास,जलसंसाधन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।