लोहारा कॉलेज में संस्कार की शिक्षा- छात्र छात्राओं ने एक दूसरे को बांधी राखी
डौंडीलोहारा:- शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा में रासेयो के छात्र-छात्राओं मंगलवार को रक्षा बंधन का पर्व मनाया। जिसमें महाविद्यालय के भुतपुर्व छात्र तरुण सिन्हा व कार्यक्रम अधिकारी केआर भुआर्य के मार्ग दर्शन में आयोजन किया गया। साथ ही कार्यक्रम अधिकारी श्री भुआर्य ने रक्षाबंधन पर्व क्यों मनाया जाता है उस पर प्राचीन कथा राजा बलि व माता लक्ष्मी के कथा पर उद्बोधन दिया। स्वयं सेवकों ने एक दूसरे को रक्षा सूत्र बाध कर सदैव समाजसेवा का परिचय देते हुए नि: स्वार्थ भाव से अपनी सेवा समाज व राष्ट्र को देने का शपथ ग्रहण किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वयं सेवक धनेश्वर सिंह, परमानंद, तिमेश, दुष्यंत,शिलु मम्युटी,निशाकरात,मिनाक्षी,अल्का,पुनम ,राखी, रविना व अन्य स्वयं सेवक उपस्थित रहे।