इसे कहते हैं असली नेता- आधी रात को भी आए ग्रामीण समस्या लेकर तो उठ खड़े हुए विधायक, पढ़िए मामला क्या था

बालोद। एक अच्छे नेता व जनप्रतिनिधि की पहचान है कि वह अपने जनता के हितों की रक्षा के लिए 24 घंटे सजग रहें। चाहे रात हो या दिन चाहे आधी रात क्यों न हो। ऐसी ही एक सजगता का मामला सामने आया अर्जुंदा में। जहां गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक व संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद के घर आधी रात को बड़ी संख्या में ग्रामीण बिजली कटौती की समस्या लेकर पहुंचे। ग्रामीण अपनी समस्या विधायक को बताए बगैर ना लौटने की ठान कर आए थे और विधायक ने भी उनकी गंभीरता से बात सुनी और उनकी समस्या के निराकरण के लिए आधी रात को ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फोन लगाया और व्यवस्था सुधारने निर्देशित किया। आधी रात को भी गांव वालों की सेवा और सुविधा के लिए उठ खड़े हुए विधायक के इस कार्यप्रणाली की चर्चा पूरे जिले में हो रही है। दरअसल में ग्राम रानितराई के जनता विधायक के निवास में रविवार की आधी रात अघोषित विद्युत कटौती को लेकर आये थे संसदीय सचिव एवं विधायक गुंडरदेही से ग्रामीणों ने मुलाकात किये।।विधायक ने तुरंत संज्ञान लेते हुए उच्चाधिकारी से बात किये और जल्दी समस्या के निराकरण हेतु आदेश किये।समस्त ग्रामवासियों ने विधायक को धन्यवाद दिया कि रात में भी आप जनता की समस्या को लेकर बात किये और ग्रामीणो को सहयोग किये।

You cannot copy content of this page