राममय हुआ नागाडबरी, भक्ति भजन से बारिश की भी कामना

बालोद।ग्राम नागाडबरी में रामनाम की भक्ति की बखान करने ग्राम की खुशहाली के लिए अखण्ड रामायण का आयोजन किया गया। चुमन साहू ने अपने स्वर्गीय माता पिता की पावन स्मृति में अखण्ड रामचरित मानस का आयोजन किया। दो दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में बड़े बुजूर्गों के साथ महिलाओं एवं युवाओं ने अपना भरपूर सहयोग दिया। रामअधार कुंभज एवं बाबूलाल यादव ने बताया कि गाँव में अखण्ड रामायण का आयोजन होने से भक्ति धारा बहने लगी है।

दुखों कष्टों से निवारण के लिए रामनाम ही बहुत बड़ा सहारा होता है। अखण्ड रामायण में फागू राम सोनवानी ,हरिराम साहू ,गजाधर साहू , देहार साहू, बन्नूराम यादव , फत्तेराम साहू , केवलराम साहू, मिलाप साहू , नरेश साहू , जगजीवनराम साहू, राजू मानिकपुरी, टीकाराम साहू , उमा गंजीर , जानकी साहू , शांता साहू , पूर्णिमा साहू ,किरण साहू , जयंती साहू , ममता साहू , नीतू साहू ,पद्मनी साहू ,वन्दना साहू सहित ग्रामवासियों का सहयोग रहा। राम भजन व भक्ति के साथ ग्रामीणों ने अच्छी बारिश की कामना भी की।

You cannot copy content of this page