10 का 40 लाख करने वाला तांत्रिक बाबा गिरफ्तार,उड़ीसा से सीख कर आया था ये कारनामा, बालोद,कवर्धा के बाद धमतरी में किया था धोखाधड़ी,धोखे के पैसों से ख़रीदा था जमीन,अर्जुनी पुलिस व सायबर सेल ने तांत्रिक बाबा और बाबा के दोस्त को दबोचा, बाबा से लाखो रुपए बरामद,पढ़े पूरी खबर

देखिये वीडियो एसपी ने किया मामले का खुलासा

दादु सिन्हा,धमतरी/ बालोद। थाना अर्जुनी अंतर्गत ग्राम खरतुली निवासी तरुण साहू ने दिनांक 27 जुलाई 2021 की रात्रि लिखित आवेदन देकर थाना अर्जुनी में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि जिला बालोद के अर्जुंदा थाना अंतर्गत ग्राम परसतराई निवासी संतोष विश्वकर्मा के द्वारा अपने साथी संतराम जोशी व यादव नामक बाबा के साथ मिलकर षडयंत्र पूर्वक रकम को चौगुना करने का लालच देकर उसे डेमो दिखाये तथा दिनांक 24 जुलाई 2021 को तीनों मिलकर उसके घर ग्राम खरतुली में रुपए चौगुनी करने के लालच देकर 10 लाख रुपए को काले रंग के कपड़े में बांधकर उसे झांसा देकर भाग गए।

आरोपी संतोष विश्वकर्मा, संतराम जोशी तथा यादव नामक बाबा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 207/21 धारा 420, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध पुलिस जांच में जुटी थी। इस मामले में पतासाजी के दौरान आरोपी संतोष विश्वकर्मा व संतराम जोशी के सकुनत में दबिश देकर पुलिस ने हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने तथाकथित यादव नामक बाबा के साथ मिलकर अपराध घटित करना स्वीकार करते हुए यादव नामक बाबा के साथ मिलकर सुनियोजित ढंग से धोखाधड़ी कर प्राप्त रकम को आपस में बंटवारा करने एक राय होकर रकम चौगुनी करने का झांसा दिए। यादव बाबा पूरे रुपए लेकर भाग गया तथा उसका मोबाइल भी बंद मिला। मामले में दोनों आरोपी संतोष विश्वकर्मा व संतराम जोशी को 24 घंटे के भीतर पुलिस ने गिरफ्तार कर कर लिया। साथ ही मुख्य आरोपी तथाकथित यादव नामक बाबा फरार होने से लगातार पतासाजी करते हुए साक्ष्य भी संकलित किया किया लेकि नाम-पता ज्ञात नहीं होने से कोई ठोस सुराग पुलिस को नहीं मिल पा रही थी। सीमावर्ती जिलों से भी जानकारी ली गई।आरोपी का हुलिया एवं विश्वसनीय मुखबिर लगाकर पुलिस सूचना किया गया। जिला कवर्धा के थाना कवर्धा अंतर्गत चौकी बाजार चारभाठा में विगत वर्ष दिसंबर 2020 में इसी प्रकार की घटना कारित करते हुए रुपए पैसों को चौगुना करने का लालच देकर डेढ़ लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।थाना अर्जुनी के मामले से मिलान किया और कवर्धा के मामले में गिरफ्तार आरोपी मनीष वर्मा का हुलिया तथाकथित यादव बाबा से मिलान हुआ। फरार आरोपी यादव नामक बाबा की पतासाजी के लिए टीम रवाना हुई। जिसमे संदेही आरोपी मनीष वर्मा के सकुनत में दबिश दी गई लेकिन आरोपी नही मिला। पुलिस की टीम अलग-अलग स्थानों में लगातार पतासाजी करते हुए मुख्य आरोपी तथाकथित यादव बाबा (संदेही मनीष वर्मा) को काफी मशक्कत बाद कवर्धा में मिलने पर घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि नवरंगपुर उड़ीसा से हाथ की सफाई से रुपयों को चौगुना करने का लालच देने का प्रशिक्षण लिया था फिर अपने साथियों के साथ मिलकर उनके परिचितों का विश्वास जीतकर डेमो दिखाते हुए रुपए 4 गुना करने का लालच व झांसा देते हुए बातों में उलझाकर रुपए लेकर फरार हो जाना तथा ग्राम खरतुली में भी संतोष विश्वकर्मा व संतराम जोशी के साथ मिलकर रुपए को चौगुना करने का लालच देकर 10 लाख रुपए काले कपड़े में लपेटकर झांसा देते हुए बातों में उलझाया तथा दोस्त से मिलने का बहाना बनाकर भाग गया। अपने साथी राजू सेन उर्फ झुनेंद्र के साथ मिलकर अलग-अलग स्थानों में घूमते रहा,ल। इस दौरान उन्ही रुपयों से हटकेशर में भूमि क्रय करने का सौदा 6.90 लाख रुपए में कर बयाना 4.47 लाख रुपए दिया है। अन्य पैसे जुआ, शराब और खाने-पीने में खर्च कर दिया। धमतरी पुलिस ने मुख्य आरोपी के कब्जे में रखे मटमैला रंग के थैला से एक नग कटर, काले रंग के कपड़े के टुकड़े, प्लास्टिक बोतल में भरी बीटाडीन घोल व नकदी रकम 1.80 लाख रुपए बरामद किया है। साथ ही सौदा की गई भूमि के दस्तावेज को बरामद कर विधि अनुरूप कार्यवाही करते हुए घटना में नीले रंग की होंडा हॉर्नेट मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 08 एएफ 5945 को भी जप्त किया है। इसी क्रम में मुख्य आरोपी मनीष वर्मा के कथन के आधार पर घटना में संलिप्त अन्य आरोपी राजू सेन उर्फ झुनेंद्र की पतासाजी व गिरफ्तारी हेतु तत्काल टीम भेजा गया । टीम ने आरोपी राजू सेन उर्फ झुनेंद्र को किलेपार से हिरासत में लेकर विधिवत पूछताछ किया गया। जिसने मुख्य आरोपी मनीष वर्मा के साथ घटना में सम्मिलित होना तथा धोखाधड़ी उपरांत बंटवारे में मिले 2.50 लाख रुपए में से 60000/-रुपये बरामद किया घटना में संलिप्त आरोपी राजू सेन उर्फ झुनेंद्र थाना गुंडरदेही में पंजीबद्ध एनडीपीएस एक्ट के मामले में पूर्व में जेल निरुद्ध रह चुका है।

इस प्रकार संयुक्त टीम में थाना प्रभारी अर्जुनी उमेंद टंडन, सहायक उप निरीक्षक सुनील कश्यप, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनाथ निर्मलकर, आरक्षक सत्येंद्र दीक्षित, नंद कुमार ध्रुव एवं साइबर टीम से निरीक्षक भावेश गौतम, उप निरीक्षक नरेश बंजारे, प्रधान आरक्षक अनिल यदु, आरक्षक झमेल सिंह राजपूत, सितलेश पटेल, कृष्णा पाटिल, कमल जोशी व धीरज डड़सेना के द्वारा सतत पतासाजी करते हुए धोखाधड़ी करने वाले मुख्य आरोपी मनीष वर्मा उर्फ यादव बाबा एवं उसके साथी राजू सेन उर्फ झुनेंद्र को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित किया गया है।

पूर्व में मामले में बालोद जिले से दो आरोपी गिरफ्तार हुए थे उनके नाम ये हैं

  1. संतोष कुमार विश्वकर्मा पिता स्वर्गीय झुमुक लाल विश्वकर्मा उम्र 48 वर्ष साकिन परसतराई थाना अर्जुंदा जिला बालोद
  2. संतराम जोशी पिता मेहतरु राम जोशी उम्र 45 वर्ष साकिन कोड़ेवा पोस्ट सिकोसा थाना अर्जुंदा जिला बालोद

You cannot copy content of this page