तुंहर विधायक तुंहर दुआर के तहत पैरी, फुलझर सहित अन्य गांव पहुंचे विधायक कुंवर निषाद


बालोद। संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधानसभा के विधायक, पी सी सी प्रवक्ता कुंवर सिंह निषाद का “तुहर विधायक तुहर द्वार” जनसंपर्क दौरा 16 अगस्त सोमवार को अपने गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम

पैरी,फुलझर,सांकरी,मोगली,सलौनी,माहुद (बी) एवं मटिया (ह) में रह। जहां पहुँच कर लोगों से मुलाकात व चर्चा की।दौरे के दौरान विधायक ने ग्रामवासियों की समस्या को सुना व स्थल पर सुलझने योग्य समस्याओं का निराकरण करते हुए अन्य

समस्याओ के त्वरित निराकरण के लिये मौके पर ही मौजूद पंचायत विभाग, राजस्व विभाग व कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। जनसंपर्क कार्यक्रम में विधायक ने शासन की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है या नही इस पर भी ग्रामवासियों से चर्चा कर जानकारी लिया। साथ ही विधायक ने शासन की विभिन्न

योजनाओं का क्रियान्वयन ग्राम स्तर पर सही तरीके से हो रहा या नही इसकी भी समीक्षा ग्राम पंचायत के सदस्यों व अन्य अधिकारियों से किया।विधायक जी ने जनसंपर्क दौरे के दौरान ही ग्राम पंचायत फुलझर के सी सी रोड, ग्राम पंचायत सांकरी सामुदायिक भवन एवं आरसीसी नाली ,ग्राम पंचायत मटिया ह बोर खनन कार्य का भूमिपूजन भी किया एवं इस दौरान कोरोना काल में मृत हुए परिवार के लोगों को स्वेच्छा अनुदान राशि का चेक वितरण किया।

जनसंपर्क दौरे में विधायक जी के साथ अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद श्रीमती सोना देवी देशलहरा , जिला महिला कांग्रेस कमेटी बालोद अनीता साहू, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही भोजराज साहू , अध्यक्ष जनपद पंचायत गुंडरदेही श्रीमती सुचित्रा हेमंत साहू, जनपद सदस्य श्रीमती रमा देवी ठाकुर, श्री दीपक साहू , श्री राजेंद्र निषाद ,श्री नारायण साहू ,सरपंच संघ अध्यक्ष श्री डोमन देशमुख , सेक्टर प्रभारी श्री अनिल कटहरे , श्री मान सिंह देशलहरा, सुरेश साहू, श्री प्रीतम सिंह ठाकुर सहित सभी ग्राम पंचायत के सरपंच ,पंचगन एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, कांग्रेस जन, ग्राम पंचायत के सदस्यगण स्थानीय अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page