व्यापारी संघ गुंडरदेही द्वारा स्व गेंदमल देशलहरा चौक में हुआ ध्वजारोहण,कोरोना से दिवंगत व्यापारियों को भी दी श्रद्धांजलि
गुंडरदेही – व्यापारी संघ गुंडरदेही द्वारा स्व गेंदमल देशलहरा चौक में ध्वजारोहण किया गया जिसमें गुण्डरदेही नगर पंचायत के सभी व्यापारी बधू शामिल हुए. ध्वजारोहण के पश्चात करोना महामारी के संक्रमण से नगर कुछ वरिष्ठ व्यापारी स्व कादिर बक्श ,मनीष सोनी ,मानक लाल देशलहरा व अन्य व्यापारी बंधुओ को अपनी जान गवानी पड़ी उनकी आत्मा की शांति के लिए उन्हें सभी व्यापारियों ने 5 मिनट का मौन रख के प्रार्थना की व श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में अध्यक्ष दर्शन जैन, उपाध्यक्ष महेश चांडक, सचिव चेतन साहू , कोषाध्यक्ष सौरभ चोपड़ा, सह सचिव विनय गुप्ता, मीडिया प्रभारी उत्सव जैन संरक्षक प्रमोद जैन ,सुरेश सोनी दिनेश टावरी व अन्य सभी व्यापारी उपस्थित थे।