जगन्नाथपुर सरस्वती शिशु मंदिर में मना आजादी का पर्व
बालोद।स्वतंत्रता दिवस के 75 वी जयंती पर सरस्वती शिशु मंदिर जगन्नाथपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के कार्यकारिणी प्रबंध समित सिद्धी विनायक शिक्षण समिति जगन्नाथपुर अध्यक्ष ओम प्रकाश देशमुख द्वारा ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर डॉ एस. सी. हरदेल (उपाध्यक्ष) खिलानंद गिलहरा (सचिव), राजेन्द्र जेठमल (सहसचिव) जितेन्द्र देशमुख ( उपाध्यक्ष) अरुण कुमार साहू (सरपंच), हुकुमलाल साहू (सदस्य) दसरू राम साहू (सदस्य) नारायण साहू( सदस्य) नारायण लाल देशमुख (पंच) कोमिन (महिला सदस्य), संस्था प्रमुख ताराचंद साहू, रेखलाल देशमुख , धनंजय साहू, लीलाधर साहू, खेमिन साहू, भारती देशमुख, रेवती महेश्वरी, पालकों में नंदकुमार साहू, रोमन मांडले, मुरलीधर,उमेश यादव, डॉ मुरलीधर निर्मलकर, मनोज निर्मलकर, हँसराज देशमुख, नोखेलाल पटेल मौजूद रहे।