इन चोरों का चोरी का तरीका था अजीबोगरीब- कुख्यात पारधी गिरोह के दो सदस्य पकड़ाए, पहचान छुपाने शरीर के आधे कपड़े उतार घुसते थे घरों में ताकि भागने में हो आसानी
ईट के बने पक्के मकानो को बनाते थे निशाना, आरोपीगण के विरुद्ध दुर्ग जिले के पाटन, बोरी, अमलेश्वर, भिलाईनगर, रानितराई में भी चोरी के कई केस हैं दर्ज
बालोद/गुंडरदेही – गुंडरदेही पुलिस ने पारधी चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई है जो बालोद ही बल्कि कई जिलों में चोरी कर चुके हैं. गुंडरदेही का केस घटना दिनांक 09 अगस्त की रात्रि 2 बजे ग्राम चंदनबिरही के प्रार्थी हरिशचन्द्र साहू पिता विश्राम साहू उम्र 47 साल के घर में हुई चोरी से जुड़ा है. जहां अज्ञात चोरो द्वारा दिवाल फांद कर कमरे में प्रवेश कर स्टील की पेटी सहित सोने चांदी के जेवरात एवं इस्तेमाली कपडा चोरी कर ले जाने की, रिेपोर्ट पर थाना गुण्डरदेही में धारा 457, 380 भादवि का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक बालोद सदानंद कुमार द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना में फरार आरोपियो की शीघ्र पता तलाश हेतु आदेशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.आर.पोर्ते, के मार्गदर्शन में घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया. डॉग स्काॅड की मदद से फरार आरोपियो के दिशा निर्धारण में मदद ली गई। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी दिनेश सिन्हा के सतत् मार्गदर्शन में फरार आरोपियो की पता तलाश के दौरान खेत में प्रार्थी के मकान से कुछ दुरी पर खेत में चोरी की संपत्ति को पेटी सहित बरामद कर जप्त की गई। घटना स्थल के निरीक्षण एवं चोरी करने के तरीके के आधार पर आरोपीगण की पता तलाश के दौरान कवर्धा के उजाला पार्क वार्ड नंबर 09 से आरोपी कन्हैया पारधी को एवं घटना का मुख्य सरगना प्रेमसिंग पारधी उम्र 57 साल निवासी खुर्सीडीह थाना पुलगांव को उसके निवास स्थल से गिरफ्तार किया गया.
पुरानी चोरी के बारे में हुआ खुलासा
घटना के मुख्य आरोपी प्रेमसिंग पारधी ने बताया पहले भी अपनी गिरोह के साथ दुर्ग जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में चोरी के मामले में पकड़ा गया है। थाना रानितराई में 2010 में सोने चांदी के जेवरात व 2021 मे ग्राम टेमरी थाना बोरी से चना चोरी, थाना डौण्डीलोहारा के स्टेट बैंक के सामने नगद रकम की चोरी, ग्राम पांगरी थाना रनचिरई से बर्तन चोरी एवं थाना अर्जुन्दा के खुटेरी से धान की चोरी करना स्वीकार किया।
हरेली मनाने आया और चोरी कर चले गये
घटना दिनांक 09 अगस्त को कन्हैया पारधी पिता बिश्रामी पारधी उम्र 56 साल निवासी हरेली त्योहार के दिन कवर्धा से वाहन एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 09 जेसी 9934 मे खुर्सीडीह प्रेमसिंग पारधी के यहां त्योहार मनाने आया, जहां पर दोनो ने मिलकर चोरी की योजना बनाई एवं दोनो वाहन एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 09 जेसी 9934 में अर्जुन्दा शराब भठ्ठी गये. जहां उन्होने शराब का सेवन किया. शाम को गांव चंदनबिरही में जाकर रेकी किये एवं रात्रि होने के पहले रेकी किये मकानो को निशाना बनाया।
चोरी का तरीका भी अनूठा
रात्रि में रेकी करने से पूर्व वाहन को खेत के किनारे सुरक्षित जगह पर जाकर छुपा दिया, एवं शरीर पर पहने पुलपैंट व फुलषर्ट उतारकर शेष अंदरूनी कपड़ों में ही वे प्रवेश कर पहले 02 अन्य मकानो के अंदर घुसकर चोरी का प्रयास किये जहाॅ पर असफल रहे। फिर दिवाल फांद कर प्रार्थी हरिष्चन्द्र के मकान में घुसकर पहले मुख्य द्वार को खोलकर भागने का रास्ता सुरक्षित किये ,तत्पश्चात कमरे के अंदर रखे, जेवरात को पेटी सहित चोरी कर लिया गया एवं रास्ते मे पेटी का वजन अधिक होने एवं खेत मे पानी व कीचड अधिक होने से खेत में ही फेंककर भाग गये। आरोपीगण की गिरफ्तारी में सउनि अजय बनारसी, आर. आकाश सोनी एवं दिवंगत आरक्षक दिनानाथ पाटिल का योगदान रहा।
ये सामान हुए जब्त
आरोपियों से एक सोने का मंगलशूत्र पत्ती वाला, जो काला मोती से गुथा हुआ है, एक जोडी सोने का झुमका, एक जोडी चांदी का ऐठी, एक जोडी चांदी का पायल, एक जोडी चांदी का बचकानी कंगन, तीन जोडी चांदी का बिछिया, नगदी रकम 3,000 रूपये जुमला कीमती 48,000 रूपये व सामने इस्तेमाली 17 नग साड़ी , 09 नग ब्लाउज , एक नग पेटी कोट, मोटर सायकल HF DELUX क्रमांक CG 09 JC 9934
ये बड़ी खबर भी पढ़ें