दिल्ली संसद का शोर अब बालोद की सड़क तक आया, सांसदों के साथ बदसलूकी के विरोध में कांग्रेसियों ने पीएम का पुतला जलाया
सांसदों के साथ बदसलूकी के विरोध में युवक कांग्रेस नें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका
बालोद।राज्यसभा में छत्तीसगढ़ की आदिवासी सांसद फूलोदेवी नेताम एवं छाया वर्मा के साथ सत्तादल द्वारा किये गए दुर्व्यवहार को लेकर नाराजगी जताते हुए आज नगर के मैन चौक में जिला युवा कांगेस के अध्यक्ष प्रशान्त बोकडे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की।
पुतला छुड़ाने के लिए कुछ देर के लिए पुलिस के साथ झूमा झटकी भी हुई। पर कांग्रेसी चालाकी दिखाते हुए पुतला जला बैठे। कांग्रेस भवन से नारेबाजी करते हुए निकले और जय स्तंभ चौक आते ही पुतले को आग के हवाले कर दिया।
शहर अध्यक्ष साजन पटेल ने पूरे प्रकरण की कड़े शब्दों में निदा की और कहा ये राज्य सभा का काला दिन हैं जब हमारी सांसद ही संसद के अंदर सुरक्षित नहीं है तो देश की बेटियां सुरक्षित कैसी हो सकती है।जिला उपाध्यक्ष दिनेश्वर साहू कहा कि संसद इतिहास में यह पहली घटना है।
जो की देश को शर्मसार कर दिया हैं। मोदी सरकार सभी मुद्दों पर विफल हैं।पुतला दहन करने के पश्चात जिला अध्यक्ष प्रशान्त बोकडे ने कहा राज्यसभा में चल रहे संसद सत्र में जिस प्रकार से सत्तादल के सांसदों द्वारा हमारे आदिवासी महिला सांसद फूलोदेवी नेताम व छाया वर्मा एवं अन्य सांसदों के साथ जो बत्तमीजी की गई है वह शर्मनाक है।
संसद भवन में मार्शलों को आगे कर के हमारे सांसदों को घसीटा गया। जिसके कारण उन्हें चोटें भी आई हैं। मोदी सरकार लोकतंत्र की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है, इस तानाशाह रवैये के विरोध में हमने नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया है। संसद में पहली बार इस प्रकार की घटना हुई जो की दुखद है।
इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल यादव, जिला महासचिव आदित्य दुबे, देवेंद्र साहू विधानसभा उपाध्यक्ष, गजेंद्र ठाकुर, सानू पाल,आदि भगत,गौरव गुप्ता, मनीष चंद्रकर,सर्फराज ,जीतू राजपूत, शेख गुलाम, बबलू खान,गिरीश यादव समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।