हैकर की हिम्मत तो देखो- धमतरी एसपी की फेसबुक आईडी हैक, पैसों की कर रहा मांग,धमतरीवासियों से बढ़ा रहा दोस्ती

दादू सिन्हा,धमतरी – किसी की फेसबुक आइडी हैक करने वाले हैकर आम लोगों की नहीं, बल्कि पुलिस वालों की आइडी भी हैक करने लगे हैं. गुरुवार को हैकर ने SP धमतरी की फेसबुक आइडी को हैक कर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर लोगो के मन में लड्डू फोड़ने का प्रयास कर रहे है. आपको बता दे कि गुरुवार को SP धमतरी के नाम से चलने वाले फेसबुक आईडी को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दोपहर को हैक कर लिया गया .जिसके बाद लगातार धमतरी जिले वासियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा जा रहा था. यह बात जब पता चला जब शहर के प्रसिद्ध जगह पर एक साथ 5 से 10 लोगो का मैसेज टोन बजने लगा, जिसके बाद सभी के मुह से यही शब्द आया की SP धमतरी रिक्वेस्ट आया है फिर तत्काल उन्होंने एसपी कार्यालत में संपर्क किया और फेसबुक आईडी में रिक्वेस्ट भेजने के संबंध में पता किया तो एसपी कार्यालय से सुनने को मिला किसी भी प्रकार का रिक्वेस्ट भेजने की बात नही बोला गया. तब सभी को पता लग गया कि यह फ्रेंड रिक्वेस्ट फेक फेसबुक आईडी बना कर रिक्वेस्ट भेजा जा रहा है. वही धमतरी पुलिस के द्वारा पूरे जिले वासियों को  शुक्रवार की शाम वाट्सअप ग्रुपो के माध्यम से सूचना दिया गया कि “Sp Dhamtari का फेसबुक आईडी किसी के द्वारा हैक  /डब्लीकेट बनाया गया है आप सभी ने निवेदन है कि एसपी धमतरी के नाम पर किसी अन्य के द्वारा फ्रेंड रिक्वेस्ट आए या किसी प्रकार की कोई पैसे की मांग करे तो कृपया फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करे न ही पैसे दे, धमतरी पुलिस द्वारा फेसबुक पर किसी को फ्रेंड रिक्वेस्ट नहीं भेजा गया है न ही पैसे का मांग किया गया है “” फिलहाल इस मामले की कार्रवाई में धमतरी पुलिस जुटी हुई है।

You cannot copy content of this page