शिक्षा में कसावट लाने संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी ने ली शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक

संकुल प्राचार्य व संकुल शैक्षिक समन्वयकों को किया बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित
मोहला। संसदीय सचिव एवं विधायक मोहला मानपुर इंद्रशाह मंडावी ने शिक्षा विभाग मोहला की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में सभी संकुल प्राचार्य एवं संकुल शैक्षिक समन्वयक उपस्थित रहे। बैठक में समाजसेवी एवं शिक्षाविद संजय जैन मोहला, ललितादित्य नीलम एसडीएम मोहला कुलदीप ठाकुर तहसीलदार मोहला भी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन एबीईओ मोहला राजेंद्र कुमार देवांगन ने किया। मोहला एबीईओ देवांगन ने विभाग का प्रतिवेदन विधायक एवं संजय जैन के समक्ष पढ़ा।जिसमें उन्होंने विभाग के शिक्षकों के रिक्त पद,शाला भवन की स्थिति तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में बच्चों की उपलब्धि का वर्णन किया। उन्होंने विभाग की समस्याओं से भी विधायक को अवगत कराया गया। विधायक इंद्रशाह ने विभाग की समस्याओं को सुनकर तत्काल ही उसका निराकरण किया। प्राथमिक शाला मुरारगोटा के अहाता को सड़क निर्माण के दौरान तोड़ दिया गया था जिसे उन्होंने संज्ञान में लिया और तत्काल उसे ठीक करने के लिए सरपंच को निर्देशित किया। इसी तरह मड़ियानवाड़वी स्कूल भवन में पेयजल की समस्या का तत्काल निवारण किया।विधायक जी के शिक्षा के प्रति इस तत्परता से सभी हर्षित हुए।इस दौरान संजय जैन ने मोहला के शिक्षा की प्रगति में सबसे बड़ा योगदान शिक्षकों एवं विभाग के अधिकारियों का होना बताया।उन्होंने हर्ष व्याप्त करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में मोहला शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग पहचान रखता है,जिसका श्रेय शिक्षकों को ही जाता है। इंद्रशाह मंडावी ने समीक्षा बैठक में हिदायत दी कि सभी कर्मचारी मुख्यालय में ही रहे अधिक दूरी से प्रतिदिन आना जाना ना करें,अपने कार्य के प्रति सजग रहें तथा जिस कार्य के लिए शासन वेतन देती है उसे बखूबी पूरा करें।। उन्होंने शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कार्य ऐसे करना है कि हमारा और हमारा समाज, हमारा प्रदेश सबका नाम ऊंचा हो सके। बच्चों की शिक्षा के लिए किसी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं होगा उन्होंने बड़े जोश से कहा कि शिक्षा का विकास ही उनका सबसे पहला उद्देश्य है,अतः विधानसभा के शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारी इमानदारी से अपने कार्य को करें। उन्होंने कोविड-19 संक्रमण के दौरान शिक्षकों के बेहतर कार्य की प्रशंसा भी बैठक में की।एसडीएम मोहला ने कहा कि शिक्षक बच्चों की आधारभूत शिक्षा के लिए प्रयास करें, स्मार्ट टीवी का उपयोग बेहतर तरीके से करे, शाला भवन को साफ रखें तथा रंग रोगन अच्छे से कराएं,इको क्लब के अंतर्गत वर्मी कंपोस्ट खाद खरीदा जा सकता है।उन्होंने खेल गढ़िया की राशि अंतर्गत खरीदे गए खेल सामग्रियों के बेहतर उपयोग की हिदायत दी शाला त्यागी बच्चों का की दर कम करने का प्रयास किए जाने की आवश्यकता बताया।अंत में बीईओ मोहला रोहित कुमार अंबादे के धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की समाप्ति की गई। बैठक में बीआरसीसी खोमलाल वर्मा,वरिष्ठ प्राचार्य हेमराज मंडावी,शारदा भदौरिया,काशीराम साहू,अमर सिंह नेताम सभी प्राचार्य एवं संकुल समन्वयक उपस्थित रहे ।

You cannot copy content of this page