2 दिन तक पार्षद टी ज्योति ने किया अपने वार्ड का सर्वे, लोगों ने बताई समस्या, तो कोरोना की तीसरी लहर को लेकर किया आगाह
दल्लीराजहरा। दल्ली राजहरा वार्ड 26 की पार्षद टी ज्योति ने अपने वार्ड की जनता के प्रति जवाबदेही दिखाते हुए 2 दिनों तक सर्वे किया। लोगों के बीच जाकर उन्होंने उनका हालचाल पूछा। साथ ही उनकी समस्याएं जानी पार्षद को अपने बीच पाकर नागरिक खुश हुए और उन्होंने अपनी समस्या व शिकायतें सामने रखी । कई लोगों ने राशन कार्ड, पेंशन तो वहीं कुछ लोगों ने नौकरी, आधार कार्ड से संबंधित भी समस्याएं रखी।
कुछ ने मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित परेशानी बताई। संबंधित परेशानियों को उन्होंने नगरपालिका व अन्य संबंधित विभागों के जरिए निराकृत करवाने का आश्वासन दिया। पार्षद टी ज्योति ने लोगों को आने वाले कोरोना की तीसरी लहर को लेकर हुई आगाह किया खासतौर से बच्चों के प्रति पालकों को जवाबदेही तय किया कि उन्हें ज्यादा ध्यान रखना है। तो वहीं लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए भी प्रेरित किया। उनके वार्ड में लगभग 70 से 80% लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है। कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने वैक्सीन की एक डोज लगाई है, दूसरी डोज का इंतजार है। लोगों से अपील की गई कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी माक्स पहनते रहे और दूरी के नियम का पालन करते रहे। ताकि तीसरी लहर का खतरा कम से कम हो और वार्ड की स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।
ज्ञात हो कि पिछले दो लहर के दौरान इस वार्ड में कोरोना के कई केस भी सामने आए थे। जिससे सबक लेते हुए पार्षद टी ज्योति ने नागरिकों को आगाह किया है कि गलती ना दोहराए। जो अब हमारे बीच नहीं है उन घटनाओं से सबक लें और अपनी जिंदगी को बचाने के लिए सावधानी के हर उपाय करें। जो भी केंद्र शासन की ओर से गाइडलाइन जारी की गई हैं उनका पालन करें। पार्षद द्वारा इस तरह घर घर व गलियों में जाकर लोगों से समस्या पूछी गई। उन्होंने कहा कि समय-समय पर वे इस तरह से वार्ड में सर्वे करके खुद ही लोगों की समस्या जानेगी और उनका यथासंभव हल करवाने का प्रयास करेंगी।