बीज उत्पादक किसान संघ की ओर से बीज निगम के नए अध्यक्ष अग्नि चन्द्राकर का अभिनंदन किया प्रदेश प्रतिनिधि संजय चन्द्राकर ने
बालोद/ रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के नव नियुक्त अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर का राज्य के बीज उत्पादक किसानों की ओर से संजय चंद्राकर प्रदेश प्रतिनिधि बीज निगम किसान संघ के नेतृत्व में स्वागत अभिनन्दन किया गया। उक्त कार्यक्रम बीज भवन रायपुर में हुआ।
साथ ही संजय चन्द्राकर द्वारा बीज उत्पादक किसानों की विभिन्न समस्याओं से अध्यक्ष को अवगत कराया गया। जिस पर नवनियुक्त अध्यक्ष ने समस्या के समाधान का आश्वसन दिया। आयोजन में राज्य के दुर्ग,बालोद ,राजनांदगांव, रायपुर महासमुंद, धमतरी,गरियाबंद सहित विभिन्न जिले के किसान सम्मिलित हुए।