संसदीय सचिव व विधायक कुंवर निषाद का दिल्ली दौरा, मछुआ कांग्रेस के समन्वयक का पदभार ग्रहण कर लौटे
बालोद। संसदीय सचिव एवं विधायक गुण्डरदेही कुंवर सिंह निषाद 9 से 11 अगस्त तक तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर रहे । जहाँ अखिल भारतीय मछुवा कांग्रेस की राष्ट्रीय बैठक में सम्मिलित हुए और राष्ट्रीय समन्वयक का पदभार ग्रहण किए। राष्ट्रीय अध्यक्ष टी.एन.प्राथपन ने पदभार ग्रहण कराया व संगठन की मजबूती के लिए उत्तर प्रदेश का दायित्व सौंपा।
संसदीय सचिव के पदभार ग्रहण करने के साथ ही उत्तर प्रदेश में आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव में मछुवा समाज की भूमिका, उनकी समस्याओं तथा राजनीति में समुचित दायित्वों के निर्वहन पर संगठन प्रमुखों से विस्तार से चर्चा हुई । दिल्ली दौरे के दौरान केन्द्रीय मंत्रियों से मिलकर गुण्डरदेही एवं बालोद जिला में विकास कार्यों के साथ नवीन विकासखंड गठन, बालोद- गुण्डरदेही-दुर्ग एवं राजनांदगांव-अर्जुन्दा-धमतरी- नगरी राज्य मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में उन्नयन करने, नवीन मात्स्यिकी महाविद्यालय प्रारंभ करने, नवीन सिंचाई परियोजना व विस्तार
तथा गुण्डरदेही विकासखंड के खपरी जलाशय में जल भराव क्षमता वृद्धि हेतु गहरीकरण कार्य की स्वीकृति प्रदान करने का निवेदन किया ।
इस दौरान राहुल गांधी के निवास कार्यालय में उनके निज सचिव संदीप सिंह से मुलाकात कर उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा किए। उनके साथ अध्यक्ष मछुवा कांग्रेस उत्तर प्रदेश देवेन्द्र निषाद, प्रतिनिधि राजेश बाफना एवं उत्तर प्रदेश संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।