November 23, 2024

ब्रेकिंग न्यूज़- अब बालोद जिले में भी दुकानों के संचालन की समय सीमा समाप्त लेकिन सुरक्षा का रखना होगा ध्यान, आदेश जारी

बालोद। पड़ोसी जिला राजनांदगांव में कुछ दिन पहले ही दुकानों के संचालन को लेकर समय सीमा समाप्त कर दी गई थी। वहां के कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया था। अब बालोद कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने भी इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। अब जैसे बिना प्रतिबंध के पहले दुकाने जिस समय पर भी संचालित होती थी उसी समय तक चलती रहेगी। लेकिन कोरोना का खतरा ना हो इस बात का ध्यान सभी व्यापारियों व ग्राहकों को भी रखना होगा। ज्ञात हो कि सामने दिवाली है जिसे देखते हुए व्यापारियों व छोटे छोटे दुकानदारों द्वारा भी समय सीमा समाप्त करने या समय बढ़ाने को लेकर मांग की जा रही थी ।जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने भी निर्णय लिया और अब समय सीमा समाप्त करके प्रतिबंध से बालोद जिले को मुक्त कर दिया गया है। इस फैसले का व्यापारियों व हर दुकानदार ने स्वागत किया है। तो वहीं जिला प्रशासन द्वारा दुकानदारों से अपील भी की गई है कि वे लापरवाही बिल्कुल ना बरतें और सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान में रखते हुए ही दुकान खोलें।कलेक्टर ने सभी प्रतिष्ठानों को कोरोना के प्रोटोकाल का पालन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की जिम्मेदारी व्यापारी व दुकानदार की होगी। दुकानदार एवं ग्राहकों को मास्क का उपयोग करने तथा प्रतिदिन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को सेनीटाइज करना अनिवार्य रहेगा। निर्देशों का पालन नहीं करने पर संबंधित व्यापारी के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 व भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई भी हो सकती है।

You cannot copy content of this page