बालोद विधानसभा यूथ Congress का स्पेशल प्रोग्राम ‘एक बूथ-दस यूथ आज से शुरू

बालोद।प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कोको पाढ़ी के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की विजय सुनिश्चित करने के उद्देश्य से युवा संगठन को और अधिक सशक्त और धारदार बनाने के लिए बालोद जिला युवा कांग्रेस ने कमर कस ली है। बूथ स्तर पर युवाओं की टीम गठित करने को लेकर गांव के बूथ स्तर पर बैठकों की शुरूआत बालोद विधानसभा में हो चुकी है।बालोद युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रशान्त बोकड़े व विधानसभा अध्यक्ष विनोद टावरी के निर्देश पर युवा कांग्रेस चला बूथ की ओर-कार्यक्रम के तहत ‘एक बूथ-दस यूथ की बालोद ब्लॉक के ग्राम पडकीभाट शुरूआत की गयी। जिसमे यह जानकारी देते हुए जिला युवा प्रशासनिक महासचिव आदित्य दुबे ने बताया कि एक बूथ-दस यूथ कार्यक्रम के तहत बालोद युवा कांग्रेस ने बालोद ब्लॉक के ग्राम पडकीभाट सबसे पहले शुरुवात की। जिसमें जिलायुवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष दिनेश्वर साहु व योगेश पटेल मौजूद रहे। बैठक में युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष ने सभी युवा कांग्रेसजनों का आह्वान किया कि वह विधानसभा क्षेत्र व ब्लॉक स्तर पर प्रत्येक बूथ पर दस यूथ को जिम्मेदारी सौंपे। जिससे आने वाले चुनाव में न सिर्फ मजबूत संगठन खड़ा रहे बल्कि कांग्रेस प्रत्याशी को विजय हासिल हो सके। इसके लिए युवा कांग्रेसजनों को पूरी ताकत के साथ काम करना होगा। महिला कांग्रेस निर्मला बंजारे के नेतृत्व में जिसमें नये युवा साथी खिलेश कुमार मांडले, लोमेन्द्र कुमार माहेष्वरी, गुलाब मांडले, करण मांडले, हरी ओम महशवरी, विष्णु बक्शी, राजा देशलहरे, चंद्रशेखर बघेल, सुमित यादव, देवेन्द्र यादव, कुलेशवर निषाद, सभी युवा साथी शामिल थे।

You cannot copy content of this page