मंत्री अनिला भेंडिया ने दल्लीराजहरा में किया गढ़ कलेवा का शुभारंभ और गौठान निर्माण हेतु भूमिपूजन
बालोद/दल्लीराजहरा- प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया ने नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा के कार्यालय परिसर में गढ़ कलेवा का शुभारंभ किया और वार्ड क्रमांक-13 में गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गौठान निर्माण हेतु भूमिपूजन किया। उन्होंने वहॉ उपस्थित नागरिकों को छत्तीसगढ़ के प्रथम पर्व ‘‘हरेली‘‘ की बधाई एवं शुभकामनाए दी। नगर पालिका परिषद के कार्यालय परिसर में गढ़ कलेवा खुलने से लोग छत्तीसगढ़ के विभिन्न पारंपरिक व्यंजन का स्वाद ले सकेंगे।
मंत्री श्रीमती भेंडिया ने नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा के वार्ड क्रमांक-13 में गोधन न्याय योजना के तहत 19.11 लाख रूपए लागत के गौठान निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। उन्होंने वहॉ हरेली पर्व के अवसर पर कृषि औजारों की पूजा की। वहॉ छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेल कुर्सी दौड़ व मटका फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा के अध्यक्ष शीबू नायर सहित पार्षदगण, मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी, एस.डी.एम. श्रीमती प्रेमलता चंदेल, नगर पालिका परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री नारायण साहू, गणमान्य नागरिक आदि मौजूद थे।