विधायक व छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मंडल सदस्य संगीता सिन्हा का जनसंपर्क 9 से 13 अगस्त तक , देखिये किन किन गांवो में जाएंगी?
बालोद/गुरुर । संगीता सिन्हा विधायक बालोद व सदस्य छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल का 9 से 13 अगस्त के लिए जनसंपर्क दौरा कार्यक्रम जारी हुआ है। विधायक के निज सहायक लक्ष्मीकांत शौनक के मुताबिक संगीता सिन्हा, विधायक संजारी-बालोद एवं सदस्य, छ०ग० राज्य गृह निर्माण मण्डल का विकासखंड गुरूर के ग्रामों में जनसम्पर्क दौरा कार्यक्रम निम्न अनुसार रहेगा।9 अगस्त को दोपहर 3 बजे ग्राम फागुन्दाह आगमन एवं ग्रामीणजनों से मुलाकात व चर्चा, शाम 5 बजे ग्राम पेरपार आगमन एवं ग्रामीणजनों से मुलाकात व चर्चा, 11 अगस्त को दोपहर 3 बजे ग्राम-बागतराई आगमन एवं ग्रामीणजनों से मुलाकात व चर्चा, शाम 5 बजे ग्राम चंदनबिरही आगमन एवं ग्रामीणजनों से मुलाकात व चर्चा,13 अगस्त को दोपहर 3 बजे ग्राम-मोखा आगमन एवं ग्रामीणजनों से मुलाकात व चर्चा, शाम 5 बजे ग्राम धानापुरी आगमन एवं ग्रामीणजनों से मुलाकात व चर्चा होगी।