A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

स्कूल में पड़े कबाड़ फर्नीचर के पार्ट्स से इन बच्चों व शिक्षकों ने बना दिया पौधों के लिए सुरक्षा घेरा, देखिए कैसे हुआ भन्डेरा में ये नवाचार

बालोद/ डौंडीलोहारा। वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा,,,,इस वाक्य
को यथार्थ में चरितार्थ करते हुए
कल्पना चावला रेंजर टीम,शा हाई स्कूल भण्डेरा डौण्डी लोहारा जिला बालोद ,स्काउट गाइड के बच्चे एक अनूठी पहल कर रहे हैं। दरअसल में जो शाला परिसर में पौधे लगे हैं उनकी रक्षा करने
के लिए घेरा बनायी गई हैं। जोकि विशेष प्रकार के बंधन से बना है। जिसे स्क्वायर लेसिंग कहते है। खास बात ये है कि सुरक्षा घेरा जो बना है वह शाला में पड़े वेस्टेज कबाड़ कुर्सी फ्रेम,रॉड,लकड़ी से बनाया गया है।जोकि बहुत ही आकर्षक रूप से बना है। ऐसा घेरा विद्यालय प्रांगण में लगे सभी पौधों के लिए निर्माण किया गया।यह विद्यालय की शोभा भी बढ़ा रहा है। यह एक प्रकार का नवाचार है। जिसे अन्य स्कूलों में भी किया जा सकता है। क्योंकि सभी के स्कूल से कुछ न कुछ वेस्टेज यानी कबाड़ मटेरियल मिल ही जाता है। इसे
बिना लागत से तैयार की गई है। इस पहल के लिए कल्पना चावला रेंजर टीम के ग्रुप लीडर प्राचार्य मोहनलाल शिवने, रेंजर लीडर कैशरीन बेग,असिस्टेंट एडल्ट ट्रेनर,शिक्षिका नंदा सोनी, जी एल ठाकुर व स्टाफ द्वारा रेंजर्स की सराहना भी की गई। कु मुस्कान ठाकुर,अमीषा,राधिका,निधि,योगेश्वरी, माधुरी ठाकुर,तारिणि यादव बच्चों के सहयोग से इसे बनाया गया है।

You cannot copy content of this page