कुंज लाल साहू, गुंडरदेही/ बालोद। गुंडरदेही ब्लॉक के रनचिराई थाना क्षेत्र के गांव तवेरा में विगत महीने उप स्वास्थ्य केंद्र के सामने स्थित सोख्ता गड्ढा में डूबने से 2 साल के एक बच्चे हुमेश यादव की डूबने से मौत हो गई थी। इस पूरे मामले की जांच में सरपंच दुलार सिंह नौरंगे की लापरवाही पाई गई और उनके खिलाफ धारा 304 ए का केस दर्ज किया गया। ज्ञात हो कि पहले इस घटना के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र की एक स्टाफ नर्स को जिम्मेदार बताकर ग्रामीण हंगामा कर रहे थे। उस समय शिकायत हुई थी। जिसके बाद नर्स का स्थानांतरण उनके ग्राम सिब्दि किया गया।पुलिस कार्रवाई की मांग की गई। पुलिस जांच में मामले में नया मोड़ आते हुए सरपंच को इस घटना के जिम्मेदार माना गया। क्योंकि सोख्ता गड्ढा उन्हीं के द्वारा खुदवाया गया था। जो कि असुरक्षित था और यही घटना की मूल वजह थी। ज्ञात हो कि 14 जुलाई को ग्राम तवेरा उप स्वास्थ्य केन्द्र के सोख्ता गढ्ढा में हेमलाल यादव का पुत्र हुमेश यादव उम्र 02 वर्ष का खेलते खेलते गिर कर पानी में डुबकर मौत हुई थी। फोन से सूचना मिलने पर मौके पर रनचिरई पुलिस पहुंच कर मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही की। मृतक का पी0एम0 कराने पर पानी में डुबकर मृत्यु होना एवं जांच के दौरान गवाह जे0सी0बी0 चालक योगी राम पटेल, मूलचंद साहू, खुशी राम साहू, प्रमोद बारले, अलख राम साहू, कु0 चुलेश्वरी चंद्रहास आर0एच0ओ0 उप स्वास्थ्य केन्द्र तवेरा, ऋषि कुमार चंद्रहास से घटना के संबंध में पूछताछ कर कथन लिया गया। जो बताये कि ग्राम पंचायत तवेरा के सरपंच दुलार सिंह नौरंगे द्वारा जे0सी0बी0 से नवम्बर 2020 में लगभग 04-05 फिट शासकीय जमीन में गढ्ढा खुदवा कर असुरक्षित एवं उपेक्षापूर्ण छोड देने से गढ्ढा में बारिश का पानी तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र का ओव्हर फ्लो एवं निस्तारी का पानी भर गया था। जिसमें हुमेश यादव उम्र 02 वर्ष का गिरकर पानी में डुब जाने से मौत हुई है। संपूर्ण जांच पर ग्राम सरपंच दुलार सिह नौरंगे द्वारा धारा 304 ए भा0द0वि0 का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।