बालोद। किसान मोर्चा भाजपा व किसानों द्वारा खाद की कमी को लेकर कुसुमकसा लोहारा मार्ग पर चक्का जाम का ऐलान किया गया था। 5 अगस्त को उक्त चक्का जाम प्रस्तावित था। इस संबंध में किसान मोर्चा व किसानों के द्वारा संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित अल्टीमेटम दिया गया था। इस अल्टीमेटम के 5 घंटे के बाद तत्काल एसडीएम व तहसीलदार द्वारा सोसाइटी में 700 बोरी यूरिया उपलब्ध करवाया गया। भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष तोमन साहू ने कहा कि हमारे अल्टीमेटम का असर हुआ और अफसर हरकत में आए। किसान जो खाद को लेकर काफी परेशान थे उन्हें खाद मुहैया कराया गया है। तो आगे भी नियमित सप्लाई करने की बात कही गई है। ज्ञात हो कि यह संवेदनशील मुद्दा बन गया था। आसपास के कई गांवों के किसान परेशान थे। जिसकी जानकारी मिलने के बाद भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सोमेश साहू व होरीलाल रावटे सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा किसानों को एकजुट कर आंदोलन की तैयारी की जा रही थी। इस संबंध में ज्ञापन, अल्टीमेटम भी दिया गया था फिलहाल उक्त खाद की सप्लाई होने के बाद अल्टीमेटम के अनुसार अब चक्का जाम स्थगित कर दिया गया है।