पटेली में प्रवेश उत्सव,कृषि उपसंचालक पहुंचे पौधे लगाने
डौंडी – सोमवार को संकुल केंद्र पटेली के अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय शालाओं में प्रवेश उत्सव व पौधारोपण कार्यक्रम हुआ। बच्चो का स्वागत माश्क, पाठ्यपुस्तक,मिठाई वितरण कर किया गया।इस मौके पर संकुल समन्वयक बी एम साहू ने बताया कि शासन के आदेशानुसार आज से कक्षा 10 वी एवम 12 वी की संचालन ऑफलाइन स्कूल कक्ष में किया जा रहा है। इसी तरह प्रायमरी स्तर के सभी कक्षा 1ली से 5वी एवम पूर्व माध्यमिक शाला के मात्र कक्षा 8वी की संचालन स्कूल कक्ष में सम्बंधित संस्था के प्रबंधन समिति के सहमति व सम्बंधित ग्राम पंचायत की अनुसंशा से संचालित किए जा रहे हैं। शेष कक्षाएं 6-7वी 9वी एवम 11वी पूर्ववत शासन के आदेशानुसार मोहल्ला व ऑनलाइन संचालित हो रहे हैं। और आज डेढ़ साल बाद बच्च्चे पूरे उत्साह के साथ स्कूल पहुंचे हैं। स्कूल खोलने के पूर्व स्कूल कक्ष मध्यान्ह भोजन कक्ष एवम समस्त परिसर की भली भाँति सफाई व सेनेटाइजर किया गया है। संकुल क्षेत्र में निरीक्षण में आए उपसंचालक (कृषि विभाग) एन एल पाण्डे ने निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों संग पौधारोपण कार्य मे सहभागी बनें। कक्षा में बच्चो को दो गज दूरी माश्क है जरूरी। कोरोनागाइडलाईन का कड़ाई से पालन करनें की नसीहत दिए। पांडे जी ने प्राथमिक पटेली, माध्यमिक पटेली-पचेड़ा व उच्चत्तर माध्यमिक शाला पटेली का निरीक्षण किया। संकुल प्रभारी सह प्राचार्य जे एल भुआर्य ने सभी शिक्षक व बच्चों से सर्दी,खांशी बुखार होने पर स्कूल न आकर घर में ही अध्ययन करने व प्रतिदिन सेनेटाइजर-माश्क का सतत उपयोग कक्षा में एक दूसरे से दूरी बनाने की अपील किए। पटेली के सरपंच राधा रावटे ने मध्यान्ह भोजन योजना के तहत रसोइयों को सफाई के साथ उच्च गुणवत्तापूर्ण खाना बनाने के निर्देश दिए।सेनेटाइजर को रसोईघर से सदैव बाहर रखने को कहा। उत्सव में संकुल के समस्त संस्थाओ के प्रबंधन समिति व पंचायत प्रतिनिधि ,पालक ,संस्था प्रमुख ,शिक्षक व चिन्हित कक्षा में दर्ज 441 में 251 स्कूली बच्चे उपस्थित थे।