क्या आपने उठाया लाभ-तुंहर सरकार तुंहर द्वार’ योजना से बालोद जिले के 2,334 लोगों ने उठाया लाभ, पाया घर बैठे ड्राइविंग संबंधित दस्तावेज, देखिये कैसे?

बालोद। छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग द्वारा 01 जून 2021 को ‘‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार’’ योजना प्रारंभ किया गया है। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि ‘‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार’’ योजना 2021 ऑनलाईन सुविधा के माध्यम से आसानी से ड्रायविंग लायसेंस, डुप्लीकेट लायसेंस, नवीनीकरण, पता परिवर्तन सहित लायसेंस संबंधित दस सेवाएं तथा नवीन पंजीयन, स्वामित्व अंतरण, पता परिवर्तन सहित वाहनों से संबंधित बारह सेवाओं का लाभ घर बैठे प्राप्त हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि ‘‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार’’ के माध्यम से जिला परिवहन कार्यालय बालोद के द्वारा 01 जून 2021 से 30 जुलाई 2021 तक कुल 2,334 स्मार्ट कार्ड आधारित आरसी एवं ड्रायविंग लायसेंस प्रमाण पत्र आवेदकों द्वारा घर बैठे प्राप्त किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग ने छत्तीसगढ़ ‘‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार’’ के सुगम संचालन के लिए क्षेत्रीय परिवहन रायपुर में एकीकृत हेल्पलाईन नंबर 75808-08030 जारी किया गया है।परिवहन विभाग द्वारा संचालित ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार‘ योजना लोगों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। इसमें लोगों को परिवहन संबंधी 22 सेवाएं उनके घर के द्वार पर पहुंचाकर दी जा रही है। जन केन्द्रित इस सुविधा के अंतर्गत लोगों को न अब बार-बार परिवहन विभाग का चक्कर लगाना पड़ रहा है और न ही उन्हें कोरोना के भय का सामना करना पड़ रहा है।आयुक्त परिवहन श्री टोेपेश्वर वर्मा के मुताबिक ‘तुंहर सरकार, तुंहर द्वार’ सेवा को और अधिक सुलभ बनाने के लिए विभाग द्वारा एक हेल्पलाईन नम्बर 75808-08030 जारी किया गया है, जो सभी कार्य दिवसों में प्रातः 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक कार्य करते हुए जानकारी प्रदान करता है। आवेदक चाही गई जानकारी ई-मेल आईडी cgparivahandispatch@gmail.com पर भी अपनी मेल भेजकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उक्त हेल्पलाइन नम्बर पर फोन करके आवेदक अपने ड्रायविंग लाइसेंस एवं पंजीयन प्रमाण पत्र के प्रेषण संबंधी समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अभी औसतन प्रतिदिन 125-150 कॉल आ रहे हैं। जिसमें मुख्य रूप से ड्रायविंग लाइसेंस एवं पंजीयन प्रक्रिया, टैक्स एवं फीस संबंधी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।

You cannot copy content of this page