डौंडी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश उत्सव- अतिथियों ने दी बच्चों को नसीहत- सर्दी,खांसी, बुखार है तो ना आये स्कूल

बालोद/डौंडी -स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डौंडी में प्रवेश उत्सव एवं स्काउट्स गाइड्स द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया गया।  छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार सोमवार को स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डौंडी में प्रवेश उत्सव एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के तैलचित्र की पूजा अर्चना कर किया गया। मुख्य अतिथि सोमेश सोरी अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडी एवं अध्यक्षता संस्था प्रमुख बीएस वद्दन प्राचार्य शासकीय आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डौंडी ने किया। मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए छात्र-छात्राओं को अध्ययन करने कहा गया। अतिथियों द्वारा सर्दी खांसी बुखार होने पर अस्पताल में जांच कराने तथा स्कूल ना आने की सलाह दी गई।  उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। शासन के निर्देशानुसार संस्था में कक्षा दसवीं  (अंग्रेजी माध्यम )तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं (हिंदी माध्यम) के अध्यापन की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। अंत में संस्था प्रमुख प्राचार्य के द्वारा  अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में रुपेश नायक उपाध्यक्ष नगर पंचायत डौंडी, ओमकार टंडन मुख्य नगर पंचायत अधिकारी डौंडी ,शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जीवन निर्मलकर, ममता जैन पार्षद, भावेश यादव पार्षद ,सुनील राठौर सदस्य , जे एल ठाकुर के साथ-साथ संस्था के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में संस्था के स्काउट गाइड जिसमें से रानी लक्ष्मीबाई गाइड कंपनी की गाइड कैप्टन गायत्री देवांगन एवं गाइड्स जान्हवी ,लक्ष्मी ,ज्योति ,तनु का विशेष सहयोग रहा। पौधारोपण का कार्यक्रम समीपस्थ संस्था शासकीय उच्च.माध्यमिक विद्यालय कुआंगोंदी के स्काउट्स गाइड्स एवं शिक्षकों द्वारा भी किया गया। उक्त जानकारी नेमसिंह साहू(व्याख्याता) विकासखंड सचिव स्काउट गाइड स्थानीय संघ डौंडी ने दी।

You cannot copy content of this page