भारोत्तोलन प्रतियोगिता में बालोद जिला उपविजेता
बालोद- 24 व 25 जुलाई 2021 को राजहरा में आयोजित राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में बालोद जिला उपविजेता रही। इस प्रतियोगिता में बालोद जिला की खिलाड़ी कु सुषमा ढीमर द्वितीय, कु भारती साहू तृतीय, कु हेमीन द्वितीय, कु हेमा मंडावी,द्वितीय, कू यामनी साहू चतुर्थ,अंजली मंडावी चतुर्थ,सीमा साहू चतुर्थ,एवम रामावतार साहू द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि के लिए नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ,बालोद अजाक थाना प्रभारी जीएस ठाकुर ,प्रदेश खेल सचिव अजय यादव ,कोच प्रकाश देशमुख,फिटनेस वर्ल्ड जीम बालोद के संचालक नरेंद्र कुमार साहू ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।