बालोद जिले में अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षकों एवं कर्मचारियों की संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन अब 5 अगस्त तक

बालोद-उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति बालोद के द्वारा जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डौण्डी, डौण्डीलोहारा, अर्जुन्दा, गुरूर एवं बालोद हेतु कार्यालयीन पत्र द्वारा शिक्षकों/कर्मचारियों की संविदा नियुक्ति हेतु विज्ञापन प्रकाशित कर आवेदन मंगाए गए थे। जिला शिक्षा अधिकारी एवं सचिव उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति बालोद ने बताया कि उपरोक्त प्रकाशित विज्ञापन में पदों की संख्या में वृद्धि के फलस्वरूप संशोधन किया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में प्रकाशित विज्ञापन के आधार पर उल्लेखित पद हेतु जिन्होेंने आवेदन किया हो उन आवेदकों को पूनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि संशोधन उपरांत पृथक-पृथक विद्यालयों के लिए व्याख्याता के 15 पद, प्रधान पाठक पूर्व माध्य.शाला के 04 पद, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के 04 पद, शिक्षक(अंग्रेजी माध्यम) के 02 पद, व्यायाम शिक्षक के 04 पद, सहायक शिक्षक के 07 पद, ग्रंथपाल के 03 पद, कम्प्यूटर शिक्षक के 02 पद, सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला(अंग्रेजी माध्यम) के 07 पद अर्थात कुल 48 पद, पूर्व में प्रकाशित विज्ञापन में अतिरिक्त सम्मिलित किए गए हैं, शेष निर्देश यथावत रहेंगे। उन्होंने बताया कि संशोधित विज्ञापन की विस्तृत जानकारी, आवेदन पत्र का प्रारूप तथा नियम-शर्ते जिले की वेबसाईट बालोद डाॅट जीओवी डाॅट इन अथवा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं संबंधित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के सूचना पटल पर देखा जा सकता है। इच्छुक अभ्यर्थी विज्ञापन में उल्लेखित शर्तो एवं अर्हता के साथ निर्धारित प्रारूप में आवेदन 05 अगस्त 2021 शाम 05 बजे तक रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बालोद में प्रेषित कर सकते हैं।

You cannot copy content of this page