मोटर पंप चोरी का आरोपी, खरीददार सहित गिरफ्तार, खुले दरवाजे से घर में घुसकर की थी बाड़ी से चोरी

बालोद।मामला थाना गुण्डरदेही क्षेत्र का है प्रार्थी वैभव माधवानी पिता लक्ष्मण माधवानी उम्र 19 वर्ष सा0 वार्ड क्र0 13 गुण्डरदेही, थाना गुण्डरदेही, जिला बालोद छ0ग0 ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22.07.21 के शाम 05-00 बजे घर आया तो देखा कि घर के पीछे तालाब तरफ से रास्ता (दरवाजा) खुला हुआ था, जिस तरफ से अज्ञात आरोपी द्वारा दिनांक 22.07.21 के 09.00 बजे से 05.00 बजे के मध्य बाड़ी में रखे पानी मोटर पम्प आधा HP जिसमें BENTEX   RK WANDAR का लेबल लिखा हुआ है, कीमती 3200 रूपये को चोरी कर बीच ले गया है। रिपोर्ट पर थाना गुण्डरदेही में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि एक आदमी मोटर पम्प बेचा है,  संदेही हुमन लाल बघेल पिता नटवर लाल बघेल उम्र 24 वर्ष सा0 वार्ड क्र0 11बस स्टैड के पीछे गुण्‍डरदेही थाना गुण्डरदेही जिला बालोद से पूछताछ किया गया , जो चोरी करना कबुल करते हुए चोरी के मोटर पम्प को कचांदुर में होरीलाल सोनकर ग्राम कचांदुर के पास 800 रूपये में नगदी में बेचना बताने पर कचांदुर जाकर संदेही होरीलाल सोनकर पिता खोरबाहरा सोनकर उम्र 50 वर्ष सा0 नाहंदा वार्ड क्र0 06 हाल कचांदुर टेलर दुकान थाना गुण्‍डरदेही जिला बालोद छ0ग0 से पूछताछ कर पानी मोटर पम्प आधा HP जिसमें BENTEX   RK WANDAR  लेबल लगा हुआ ,को बरामद किया गया। आरोपीण द्वारा अपराध  धारा 379,411,34 ताहि के तहत् अपराध घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।

नाम आरोपी

  1. हुमन लाल बघेल पिता नटवर लाल बघेल उम्र 24 वर्ष सा0 वार्ड क्र0 11बस स्टैड के पीछे गुण्‍डरदेही थाना गुण्डरदेही जिला बालोद छ0ग0
  2. होरीलाल सोनकर पिता खोरबाहरा सोनकर उम्र 50 वर्ष सा0 नाहंदा वार्ड क्र0 06 हाल कचांदुर टेलर दुकान थाना गुण्‍डरदेही जिला बालोद छ0ग0

You cannot copy content of this page