November 22, 2024

वाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजने वाले आरोपी को लोहारा पुलिस ने बिलासपुर से किया गिरफ्तार

बालोद। डौंडीलोहारा पुलिस ने बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक आरोपी 30 वर्षीय राम लखन निर्मलकर को मोबाइल पर  वाट्सएप   के माध्यम से अश्लील मैसेज भेजे जाने के आरोप में धारा 509 ख के तहत गिरफ्तार किया है। उक्त व्यक्ति पर आरोप है कि वह एक मां बेटी के मोबाइल में कॉल और  वाट्सएप   मैसेज के माध्यम से अश्लील बातें करता था। इसका रिकॉर्ड भी मोबाइल में मौजूद है। तंग आकर मां व बेटियों ने थाने में शिकायत की थी। जिसके बाद साइबर सेल के जरिए आरोपी को पकड़ा गया। मैसेज भेजने का सिलसिला  23 अप्रैल.2021 से 7 मई 2021 तक था। 7 मई से केस दर्ज था। अंततः अश्लील मैसेज भेजने वाला  आरोपी रामलखन निर्मलकर उर्फ गोलू पिता स्व० श्रीराम निर्मलकर उम्र 30 वर्ष पता जरहागाव वार्ड क्रमांक 20 मुरलीधर किराना पास थाना जरहागाव जिला- मुंगेली ((छ0ग0) हाल मुकाम मन्नाडोल वार्ड के 08 तिफरा काली मंदिर पास थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ0ग0) पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी का कहना था लड़की का नम्बर कहीं से रॉन्ग नम्बर के रूप में मिला। उसने फिर अश्लील मैसेज भेजने शुरू किया। लड़की ने फिर इसकी शिकायत अपने मां से की जब मां ने उसे फोन करके डांटा तो उसके नम्बर पर भी इसी तरह के मैसेज भेजने लगा। केस फ़ाइल होने के बाद पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक दल्लीराजहरा के दिशा निर्देश पश्चात् थाना प्रभारी डौण्डीलोहारा के दिशा निर्देशन में उपनिरीक्षक हरिशंकर साहू के हमराह में आरोपी पतासाजी हेतु टीम रवाना किया गया था।प्रार्थिया के लिखित आवेदन पेश किया था की आरोपी मोबाइल नंबर 9285336832 के धारक द्वारा अश्लील गदी-गंदी मैसेज कर रहा है। आवेदन पर थाना डोण्डीलोहारा में अपराध क्रमांक 75/2021 धारा 509 (ख) भादवि कायम कर विवेचना दौरान उक्त आरोपी मोबाइल नंबर की जानकारी जिला सायबर सेल से प्राप्त कर लोकेशन पर जाकर पतासाजी दौरान आरोपी रामलखन निर्मलकर को बिलासपुर से कड़ी मशक्कत के बाद तलब कर थाना डौण्डीलोहारा लाकर पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार करते हुए घटना में प्रयुक्त मोबाइल गवाहों के समक्ष पेश किया। जिसके अवलोकन पर प्रार्थिया एवं उसकी पुत्रियों के मोबाइल नंबरों में उक्त आरोपी मोबाइल नंबर से काल एवं व्हाट्सअप मैसेज होना पाया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने  विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दी गई है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डौण्डीलोहारा निरीक्षक मनीष शर्मा के दिशा निर्देशन में उपनिरीक्षक हरिशंकर साहू, आरक्षक के 40 लिलेश ठाकुर व आरक्षक क 290 मोहम्मद असफाक एवं सायबर टीम का विशेष योगदान रहा।

ये भी पढ़े

बच्चों के लिए बचत की सीख- पढ़िए बालोद के इस खास बच्चे की कहानी उम्र 5 माह और बैंक ने जारी किया इसे चेक बुक और एटीएम कार्ड, इस तरह कर रहा है इस्तेमाल

You cannot copy content of this page