अजब-गजब- पति ने एसपी से शिकायत कर कहा 54 दिन से गायब है पत्नी, कोई तो मुझे मेरी पत्नी लौटा दो, ससुराल वालों पर लगाया है अपहरण का आरोप, साइबर सेल और स्पेशल टीम को फिर मिली चुनौती

बालोद/ दल्लीराजहरा।
दल्ली राजहरा में प्रेम प्रसंग में शादी के बाद पत्नी के अपहरण का एक रोचक मामला सामने आया है। 54 दिनों से पत्नी लापता है। पति ने मामले की शिकायत एसपी से करके अपने ससुराल वालों पर ही अपहरण का आरोप लगाया है। वहीं एसपी को ज्ञापन देकर पति ने पत्नी को ढूंढ लाने की फरियाद लगाई है। अब पुलिस के लिए चुनौती है कि कैसे प्रार्थी के पत्नी को ढूंढ कर लाएंगे। यह बालोद जिले में अपनी तरह का एक अलग मामला है। दरअसल में प्रार्थी लोकेश कुमार पिता किशोर यादव माता मीना बाई यादव निवासी रानी दुर्गावती वार्ड क्रमांक 12 दल्ली राजहरा जिला बालोद द्वारा दिनांक 25/08/2020 को रेशमा साहू पिता गंगाधर साहू निवासी मनोहर ऑफिस वार्ड क्रमांक 15 दल्ली राजहरा से विवाह कांकेर में नोटरी और मंदिर में विवाह किया था। जिसके गवाह सुनील यादव पिता नजरू यादव निवासी वार्ड क्रमांक 15 दल्ली राजहरा और रामकुमार यादव पिता भागवत राम यादव निवासी कोंदागाँव कांकेर है।

लोकेश और रेशमा पिछले 1 वर्ष से प्रेम प्रसंग में थे। जिसके बाद उन्होंने नोटरी और मंदिर में विवाह कर इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक जिला उत्तर बस्तर को दिनांक 25/08/2020 को दी थी। तत्पश्चात उन्होंने दिनांक 25/08/2020 को दल्ली राजहरा पुलिस थाना में अपने विवाह की सूचना दी, जिसके बाद थाना राजहरा में रेशमा और लोकेश के माता पिता को बुलाकर सभी का बयान दर्ज किया गया और विवाह के सभी दस्तावेज जमा किया गया। और रेशमा को लोकेश के सुपुर्द किया गया। जिसके बाद सभी अपने अपने घर चले। उसके बाद दिनांक 29/08/2020 को सुबह लगभग 10 बजे के आसपास लोकेश की पत्नी रेशमा के भाई, दादा और 4 से 5 शख्स लोकेश के निवास स्थल वार्ड क्रमांक 12 में एक चार चक्का गाड़ी में आकर लोकेश की पत्नी रेशमा के साथ मारपीट करके उसे अपने साथ जबर्दस्ती ले गए। बताया गया कि जब यह घटना हुई तब लोकेश की माँ खेत गयी हुई थी, लोकेश अपने गैरेज के काम से बालोद गया था, घर मे सिर्फ लोकेश की बड़ी माँ मिलनतींन यादव और नानी थे। यह घटना को लोकेश के मोहल्ले वासी ने भी देखा था। जिसके बाद वह तुरंत आया और थाना राजहरा गया और सारी घटनाओं को थाना प्रभारी को बताया। जिसके बाद थाना प्रभारी टी.एस. पट्टावी ने उन्हें न्यायालय जाने की बात कही। जिसके बाद उनके द्वारा दिनांक 07/09/ 2020 या 08/09/2020 को SDM दल्ली राजहरा में वकील के साथ अपना मामला दर्ज करवाया। पहली पेशी दिनांक 22/09/2020 दूसरी पेशी 06/10/2020 तथा तीसरी पेशी 20/10/2020 को हुई। जिसमें रेशमा के पिता गंगाधर ने SDM के सामने अपना बयान दर्ज करवाया की मैंने थाना में ही अपनी बेटी को लोकेश को सुपर्द कर दिया था। मैं नही जानता कि मेरी बेटी कहा है, मेरे पास नही है। अब बात यह है कि जब रेशमा लोकेश के पास नही है, और गंगाधर साहू के पास नही है तो फिर रेशमा कहा गयी? इस बात से सभी काफी परेशान है। या तो गंगाधर झूठ बोल रहे है या फिर लोकेश की पत्नी का किसी ने अपहरण कर लिया है। लोकेश और उसकी माँ पिछले 54 दिनों से काफी परेशान है। उन्होंने अपने स्तर में पता किया तो उन्हें मालूम चला था कि रेशमा को उसके दादा थानुराम साहू निवासी मोखली जिला राजनांदगांव में रखा गया है। उन्होंने गंगाधर साहू, उनके बेटे योगेश साहू को कई बार कॉल कर और मिलकर पूछना चाहा कि रेशमा को तुम लोग ले गए थे तो कहा है वो परन्तु सभी ने एक ही जवाब दिया कि हमे नही मालूम।


लोकेश की पत्नी पिछले 54 दिनों से गायब है। वो किस हाल में और कहा होगी यह चिंता प्रतिदिन सभी को सताए जा रही है। मौजूदा परिस्थितिया इस तरह की है कि महिलाओं के साथ कुछ भी अन्यत्र घटनाएं हो रही है। सभी को डर है कि कही रेशमा के साथ कुछ गलत ना हो जाये। यह सोचकर आज लोकेश ने जिला पुलिस अधीक्षक बालोद को ततकल पत्र लिखकर तत्काल प्रभाव में एक स्पेशल टीम गठित कर और सायबर सेल की मदद से पत्नी रेशमा को ढूंढ निकालने कहा। आखिरी बार पत्नी रेशमा से 7987427081 इस नंबर पर बात की गई थी। लोकेश ने काफी कोशिश की दुबारा लगाने की पर अब कॉल नही उठाया जाता। रेशमा के परिवार वालो का नंबर उपलब्ध कराया गया। तथा निवेदन किया गया कि हर संभव प्रयास करते हुए स्पेशल टीम का गठन करते हुए और सायबर सेल की मदद से पत्नी रेशमा साहू को ढूंढ निकाला जाए।

You cannot copy content of this page