आम आदमी पार्टी ने अनियमित कर्मचारी के 5 सूत्रीय मांग को दिया समर्थन
प्रदेश प्रवक्ता डॉली साहू ने कहा भूपेश सरकार अपने वादे के अनुसार सभी अनियमित कर्मचारी को नियमित करें
गुरुर।
आम आदमी पार्टी बालोद ने छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के द्वारा 5 सूत्रीय मांगो को लेकर कर रहे प्रदर्शन और मशाल रैली का समर्थन किया और गुरुर पहुंच विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए । प्रदेश प्रवक्ता डाली साहू ने कहा कि पूरे प्रदेश में नियमित कर्मचारी संघ के द्वारा अपनी पांच सूत्रीय मांग को लेकर मशाल रैली निकाली गई थी।जिसमे प्रदेश अध्यक्ष आम आदमी पार्टी कोमल हुपेंडी के आह्वाहन पर बालोद के टीम द्वारा दंतेवाड़ा जाकर समर्थन दिया गया। प्रदेश में लगभग 1लाख 80 हजार अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण का मामला कई सालों से लंबित पड़ा है। सभी कर्मचारी अपनी मांग को लेकर आंदोलन रत है लेकिन भूपेश सरकार कर्मचारियों को नियमित करने के बजाय उनके ऊपर कार्यवाही करने की बात कह रही है। भूपेश बघेल को याद होना चाहिये कि 2017-18 में जब वो कांग्रेस के अध्यक्ष थे।अनियमित कर्मचारियों के मंच पर चढ़ कर घोषणा की थी कि जैसे ही उनकी सरकार बनेगी वो इन सभी को नियमित किया जाएगा और अपने चुनावी जन घोषणा पत्र “दूर दृष्टि,पक्का इरादा,कांग्रेस करेगी पूरा वादा ” के बिंदु क्रमांक 10 और 30 में अनियमित कर्मचारियों को नियमितीकरण करने,छटनी ना करने तथा आउट सोर्सिंग बन्द करने को स्थान दिया गया । साथ ही साथ सत्ता में आने के 10 दिन के अंदर नियमित करने की बात कही गई थी।लेकिन आज प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को ढाई साल हो चुके हैं। लेकिन अबतक इस पर कोई सुनवाई नही हुई और अपने इन्ही मांगो को लेकर अनियमित कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं तो उन पर दंडात्मक कार्यवाही करने की बात सरकार कर रही है। आम आदमी पार्टी इस कड़ा कार्यवाही का विरोध करती है। सरकार की मरी हुई आत्मा को जगाने के लिए 1 लाख 80 हजार अनियमित कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं ।आम आदमी पार्टी पूर्ण रूप से उनका समर्थन करती है और पूरा आम आदमी का संगठन इनके साथ खड़ा है। सरकार अगर इन कर्मचारियों के मांगो को पूरा नही करती है तो आम आदमी पार्टी वृहद और उग्र आंदोलन करेगी। मशाल रैली एवं प्रदर्शन में प्रदेश प्रवक्ता के साथ अमित भास्कर बालोद विधानसभा सचिव देवेंद्र देशमुख जिला उपाध्यक्ष यूथ विग केशव राम बादले चीनी राम बादले समेत अन्य कार्यकर्ता सामिल रहे।