शराबबंदी के लिए गायत्री परिवार ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान, विधायकों को सौंप रहे ज्ञापन
गुरुर । अखिल विश्व गायत्री परिवार छत्तीसगढ़ के आह्वान पर छ्ग में पूर्ण शराब बन्दी हेतु पूरे प्रान्त में हस्ताक्षर अभियान चलाकर विधायको को ज्ञापन दिया जा रहा है। इस क्रम में गायत्री परिवार जिला बालोद के समन्वयक बिशाल सिह अठनागर के नेतृत्व में जिले में भी इस अभियान को चलाया जा रहा है। गायत्री परिवार गुरुर के प्रमुख सदस्यो के द्वारा बालोद के विधायक संगीता सिन्हा के नाम पूर्ण शराबबन्दी हेतु , हस्ताक्षर की प्रति और ज्ञापन पत्रक को विधायक कार्यालय में पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा को दिया गया।उन्होने इसे उच्च कार्यालय में भेजने और सहयोग हेतु आश्वासन दिया। जिला समन्वयक ने बताया गायत्री परिवार बहुत लम्बे समय से नशामुक्ति अभियान चला रहा है।शराब से शरीर घर परिवार समाज बर्बाद हो रहा है। परिवार टूट रहा है.ऐसे समय मे पूर्ण शराबबन्दी अवश्य ही होनी चाहिए। ज्ञापन के दौरान गायत्री परिवार गुरुर के ब्लाक समन्वयक धनसिह गन्जीर,केजु राम साहू,बालाराम सोनवानी,बहुर सिह साहू,मानिक राम गजेन्द्र, सी पी गन्जीर,मनमोहन टुवानी लिखन सिन्हा,चिन्ता राम,लेखराम,डा.हरिकृष्ण गन्जीर,गोपाल साहू ,रोहित साहू.नरेन्द्र कुमार,भोलेश्वर सिन्हा,नेमसिह साहू,पीमन साहू सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।