लोकार्पण के एक साल बाद भी शुरू नही हुआ बालोद का ये अस्पताल, सात दिन के अंदर नहीं हुआ शुरू तो आम आदमी पार्टी ने दी विधायक निवास का घेराव करने की चेतावनी


बालोद। क्या आपको पता है कि बालोद जिले में एक ऐसा अस्पताल भी है। जिसका लोकार्पण/ उद्घाटन 1 साल पहले हो चुका है। लेकिन आज तक वह जनता के लिए शुरू नहीं हुआ है। आज भी इस अस्पताल में ताला लटका हुआ है। वजह चाहे जो भी हो पर यह शासन प्रशासन की नाकामी ही है। जो लाखों करोड़ों का अस्पताल भवन तो बनाती है पर उसे उद्घाटन के बाद भी शुरू नहीं करवा पाती है। नतीजन ग्रामीणों को उचित स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पा रहा। उन्हें इलाज के लिए दूर के अस्पतालों में या फिर प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ रहा है। यह मामला है, डौंडीलोहारा ब्लाक के ग्राम पंचायत खामतराई का। आजादी के 70 साल से ज्यादा हो गए लेकिन आज भी हमारे देश के लोग स्वास्थ्य ,पानी ,सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। गुण्डरदेही विधानसभा के ग्राम खामतराई ( विकास खण्ड डौंडीलोहारा लोहारा ) में आज से एक वर्ष पूर्व गुण्डरदेही विधायक कूंवर सिह निषाद ने उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया था। लेकिन उद्घाटन के बाद 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी उप स्वास्थ्य केंद्र शुरू नहीं हो पाया और उप स्वास्थ्य केंद्र के चारो तरफ पानी भरा हुआ और स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच मार्ग भी कीचड़ से खराब हो चुका है। ग्रामीणों ने कई बार विधायक , कलेक्टर बालोद से इस समस्या के निदान के लिए गुहार लगाई लेकिन किसी ने इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया । किसी ने कुछ नहीं किया।ग्राम खामतराई के एक बुजुर्ग व्यक्ति उदय राम साहू जो खुद किडनी के मरीज है 3 दिन से भूख हड़ताल में बैठे थे आज वे रोते हुए अपने दर्द को बयां कर रहे कि घर के सामने उपस्वास्थ्य केंद्र होते हुए भी इलाज के लिए तड़प रहे है और कहा कि हमारे कांकेर लोक सभा क्षेत्र के निष्क्रिय सांसद मोहन मंडावी ,विधायक कुंवर निषाद ने कभी इस गांव की सुध नहीं ली।


ग्राम खामतराई के लोगो ने कहा कि आज तक कभी हमारे ग्राम में सांसद मोहन मंडावी नहीं आए सिर्फ चुनाव के समय वोट मांगने आते है और विधायक कूंवर निषाद फोटो खीचाने। इस मामले की जानकारी लगने पर आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि भी यहां का हाल देखने के लिए पहुंचे।
आम आदमी पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम चंद्राकर व मौजूद ग्रामीण खामतराई के उदय राम साहू ,चिम्मन साहू, भुनेश्वर , भागवत भूषण अन्य ग्रामीणों ने ने इस अनदेखी पर नाराजगी जताई। घनश्याम चंद्राकर ने कहा कि अगर शिक्षा और स्वास्थ्य का गढ़ बनाना है छत्तीसगढ तो आम जनता को आम आदमी को चुनके आम आदमी पार्टी की सरकार बनानी होगी।
कांग्रेस और बीजेपी केवल अपने आप को बड़ा साबित करने में लगे हुए है। किंतु जनता की स्वास्थ्य की, शिक्षा की और रोजी रोटी की फिक्र बिल्कुल भी नही है। आम आदमी पार्टी के द्वारा यह अल्टीमेटम दिया गया है कि यदि 1 हफ्ते के भीतर इस अस्पताल को शुरू नहीं किया गया तो वे ग्रामीणों के साथ आंदोलन करेंगे। गुंडरदेही विधायक निवास का घेराव करेंगे।

अस्पताल जाने के रास्ते पर भरा है पानी तो वहां बोर भी असफल इसलिए नहीं बैठ पाता स्टाफसीएमएचओ

वही जब इस मामले में हमने सीएमएचओ डॉ जयप्रकाश मेश्राम से बात की तो उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी मिली है। मैंने डौंडीलोहारा के बीएमओ चौरका से भी इसकी रिपोर्ट ली। उन्हें गांव भेजा गया और जांच कराई गई कि आखिर ऐसा क्यों है? तो बात आई कि उप स्वास्थ्य केंद्र में जो स्टाफ पदस्थ हैं वह वही गांव में रहते हैं और लोगों का इलाज वहीं से कर लेते हैं। भवन बना है पर वहां पानी की सुविधा नहीं है। दो बोर करवा चुके हैं पर वह सफल नही हुआ है। तो वर्तमान में बारिश के कारण उप स्वास्थ्य केंद्र जाने के मार्ग पर पानी भी भरा हुआ है। इससे वहां बैठते भी नहीं बनता। वहां से पानी निकासी की व्यवस्था पंचायत को करनी चाहिए। बाकी गांव वालों को स्वास्थ्यगत सुविधा की कोई परेशानी नहीं है। संबंधित स्टाफ उनका इलाज करते ही हैं।

You cannot copy content of this page