बीईओ के खिलाफ विधायक से शिकायत करने पहुंचे गुंडरदेही के शिक्षक, पढ़िए माजरा है क्या?
बालोद। गुंडरदेही ब्लॉक के टीचर्स एसोसिएशन के शिक्षक अपने ही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ उतर आए हैं और संसदीय सचिव व विधायक कुंवर निषाद को उनके खिलाफ शिकायत कर ज्ञापन सौंपा हैं इसके अलावा और भी मांगे हैं जिन पर कार्रवाई की मांग की जा रही है।संघ के प्रांतीय निर्देशानुसार शिक्षको की क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति की मांग सहित पुरानी पेंशन की बहाली आदेश,विकास खंड शिक्षा अधिकारी गुंडरदेही के शिक्षक विरोधी क्रियाकलाप के बारे में जानकारी,और ब्लॉक स्तर पर होने वाले अन्य असुविधा की जानकारी इस ज्ञापन के जरिए दी गई। ज्ञापन देने संदीप जोशी सचिव, राज ,किशोर साहू संजय जोशी उपाध्यक्ष आनंद गहिरवार जिला महामंत्री, गजेन्द्र यदु , पीला लाल देशमुख, श्रद्धा वासनिक अध्यक्ष महिला विभाग, पुष्पा चौधरी,मधुबाला कौशल, पुणेन्द्र धनकर कोषाध्यक्ष, भूपत कलिहारी , युगल देवांगन, कोमल कुल्हारे सहित समस्त पदाधिकारी पहुंचे थे।