BIG.NEWS- करंट की चपेट में आने से ठेकेदार का बिजली कर्मी हुआ घायल, स्थिति गंभीर, राजनांदगांव रेफर,विभाग के अफसरों को खबर नहीं?, पाररास की घटना
बालोद। पाररास वार्ड 1 में दोपहर 1:00 बजे एक बिजली ठेकेदार का कर्मचारी महेंद्र साहू निवासी जामगांव उम्र 35 साल ,करंट की चपेट में आने से घायल हो गया। जिसे पहले तो इलाज के लिए नगर के प्राइवेट अस्पताल स्वास्थ्य संचय ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार होने के बाद उसे जिला अस्पताल बालोद में शिफ्ट किया गया। फिर दोपहर 2.30 बजे इलाज के लिए राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जाता है कि पाररास में बिजली लाइन सुधारने के दौरान गलत तार पर उनका हाथ चला गया और वह करंट की चपेट में आने से झटका खा कर नीचे गिर गए। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। इधर इस बड़ी घटना की खबर अब तक विद्युत वितरण कंपनी के अफसर नही मिलने की बात कहकर मामले से बच रहें हैं। जब हमने इस बारे में बालोद के जेई संतोष मांडले को जानकारी दी तो उनका कहना था कि मुझे तो अब तक कोई सूचना नहीं मिली है। मामले को दिखवाता हूं कि आखिर क्या हुआ है। हो सकता है घायल व्यक्ति हमारे ठेकेदारों का कोई कर्मचारी होगा। आप के माध्यम से इसकी जानकारी मिल रही है। इधर घायल व्यक्ति की स्थिति गंभीर भी बताई जा रही है।