बीजाभांठा के सरपंच जयप्रकाश यादव की हुई आकस्मिक मौत, पढ़िए डौंडीलोहारा ब्लॉक की ये खबर
डौंडीलोहारा/ बालोद । बालोद जिले के डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बीजाभांठा के युवा सरपंच जयप्रकाश यादव की शनिवार की शाम 5 बजे के करीब आकस्मिक मौत हो गई। उन्हें फेफड़े व किडनी से संबंधित परेशानी थी। जिन्हें तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर इलाज के लिए परिजन राजनांदगांव अस्पताल ले जाने के लिए निकले थे। रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इस निधन पर सरपंच संघ डौंडीलोहारा ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी। सरपंच संघ के अध्यक्ष पोषण देवांगन ने कहा कि सरपंच यादव हमारे बीच नही रहें, यह कहते हुए विश्वास ही नहीं होता , यादव जी बहुत ही विवेकपूर्ण ,जुझारू और व्यवहारशील ,बड़ी हिम्मत दार सरपंच थ। वे मेरे अच्छे सहयोगी थे, अल्प वायु ,आकस्मिक घटना से परिवार के साथ साथ हमारे सरपंच संघ परिवार को भी अपूर्णीय क्षति हुआ है लेकिन विधि के विधान के सामने हम सब नतमस्तक हैं।
बड़ी खबर जरुर पढ़ें