भाजपाइयों ने याद किया आपातकाल को, मीसाबंदियों के परिवारों को किया सम्मानित

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजीव अग्रवाल आपातकाल को लेकर आयोजित गोष्ठी में हुए शामिल
बालोद
-नगर के कबीर मंदिर परिसर में आपातकाल काला दिवस को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जहां मीसाबंदियों के परिवार को सम्मानित किया गया आयोजन के मुख्य वक्ता भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजीव अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस का सत्ता का प्रेम कभी उससे छूटता नहीं है। यही कारण है कि इंदिरा गांधी ने लोकतांत्रिक शक्तियों को कमजोर ही नहीं एक तरह से अपने हित के लिए उसकी हत्या करके आपातकाल लगा दिया। भारत की सामाजिक व्यवस्था में आपातकाल हमेशा एक काला दिवस के रूप में याद किया जाएगा। जब हम आजादी के बाद अपनी लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत कर रहे थे तब कांग्रेस के इस कदम को सत्ता के सुख का संघर्ष के रूप में देखा जाने लगा। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को लोकतंत्र में अपनी बातें कहने का अधिकार है लेकिन लोकतंत्र पर खुद का एकाधिकार समझना न्याय संगत नहीं है और यही कारण है कि उस समय की तत्कालीन कांग्रेस की सरकार एकतरफा आपातकाल लगाकर विपक्षी नेताओं को मीसाबंदी के तहत जेलों में बंद कर दिया। यही वह वक्त था जब विद्रोह के भाव के बीच एक देश का सशक्त नेतृत्व खड़ा हुआ जो कांग्रेस के अहम और वहम को खत्म करने में जुट गया था। देश में आजादी के बाद आपातकाल एक ऐसा समय था जब 19 माह लोगों के जेलों में रहने के बाद भी देश के प्रति प्रेम और तत्कालिन सरकार के प्रति विरोध अधिक था। यह एक ऐसा समय था जो देश की आजादी के बाद हमेशा काला दिवस के रूप में याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें हर पीढ़ी को आपातकाल की परिस्थितियों के बारे में बताना होगा ताकि ऐसी परिस्थितियां सत्ता सुख के लिए कांग्रेस दोबारा निर्मित करें।         

भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि जब आपके पास जब बहुमत की संख्या अधिक हो तब आप दंभ भरते हैं यही दंभ उस समय की कांग्रेस की सरकार भर रही थी और वर्तमान में भी छत्तीसगढ़ में कुछ परिस्थितियां दंभकारी जैसे ही है आगे उन्होंने कहा कि आपातकाल के दौरान युवाओं में जबदस्त विद्रोह की भावना थी सरकार के खिलाफ एकजुट होकर युवा शक्ति ने जो प्रदर्शन किया वहीं वर्तमान में देश के महत्वपूर्ण स्थानों पर नेतृत्व कर रही है। उन्होंने कहा कि आपातकाल कभी ना भुलाया जाने वाला एक ऐसी घटना है जिसकी पुनरावृत्ति न हो इसकी चिंता हम सबकों करनी चाहिए। संगोष्ठी का संचालन जिला महामंत्री प्रमोद जैन ने किया         संगोष्ठी में जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार, पूर्व विधायक प्रीतम साहू,राजेश पांडेय पूर्व जिलाध्यक्ष भाजयुमो रायपुर, कार्यक्रम प्रभारी नरेश यदु, त्रिलोकी साहू, जयेश ठाकुर,नरेश साहू, लोकेश श्रीवास्तव आदित्य पिपरे, विक्रम ध्रुव, लीला शर्मा, जितेंद्र साहू,दुर्गानंद साहू, देवलाल ठाकुर, खिलेश्वरी साहू, सरोज गंगबेर, खेदू राम साहू, देवधर साहू, सहित अन्य मौजूद रहे।

बड़ी खबर

You cannot copy content of this page